9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : जानिए क्‍यों बिल्डर, व्यवसायी सहित 43 लोगों से बॉडीगार्ड लिए गये वापस

रांची : जिला सुरक्षा समिति ने रांची जिले के बिल्डर, व्यवसायी, नेता सहित 43 लोगों के बॉडीगार्ड को वापस लेने का निर्णय लिया है.हालांकि, इनमें से कई लोगों के बॉडीगार्ड पुलिस लाइन में योगदान दे चुके हैं, वहीं कुछ लोगों के बॉडीगार्ड 31 मार्च तक पुलिस लाइन बुला लिये जायेंगे. दूसरी ओर 43 लोगों को […]

रांची : जिला सुरक्षा समिति ने रांची जिले के बिल्डर, व्यवसायी, नेता सहित 43 लोगों के बॉडीगार्ड को वापस लेने का निर्णय लिया है.हालांकि, इनमें से कई लोगों के बॉडीगार्ड पुलिस लाइन में योगदान दे चुके हैं, वहीं कुछ लोगों के बॉडीगार्ड 31 मार्च तक पुलिस लाइन बुला लिये जायेंगे.
दूसरी ओर 43 लोगों को शुल्क के साथ बॉडीगार्ड देने का निर्णय लिया गया है. शुल्क जमा करने के लिए नोटिस भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. शुल्क जमा नहीं करने पर बॉडीगार्ड वापस लेने का निर्णय जिला सुरक्षा समिति कर सकती है. जिन्हें शुल्क के साथ बॉडीगार्ड दिये जायेंगे, उनमें कुछ वैसे लोग भी हैं, जिन्हें पूर्व में सुरक्षा के कारण बॉडीगार्ड दिये गये थे.
इनके बॉडीगार्ड हटाये जायेंगे : संजय कुमार मिश्रा, शांति किंडो, डॉ मनोज कुमार, समरेंद्र कुमार, बुद्धिनाथ चौधरी (एमवीआइ), , महुआ माजी, एनएन सिन्हा, वकील हेमंत कुमार सिकरवार, वकील सुमित गड़ोदिया, वकील राम सुभग सिंह, पूर्व मंत्री बंदी उरांव, रामाशीष कुमार, जयनंदू, सुनील कुमार तिवारी, पूर्व डिप्टी मेयर अजय नाथ शाहदेव, रतन तिर्की, रोहित अग्रवाल, मो एसएम अलकामा, प्रेम शंकर, भीम सिंह मुंडा, राज कुमार अग्रवाल, डॉ एसएन यादव, सुनील कुमार चौधरी, डॉ राजेंद्र प्रसाद साहू, दीपिका साहू, सीमा साहू, राजेश कुमार सिंह, ललित नारायण ओझा, बिल्डर मनोज कुमार सिंह, संजीत कुमार, ट्रांसपोर्टर प्रकाश साहू, बिल्डर मृणाल सिंह, जेएमएम नेता बुधवा उरांव, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडेय, विकास कुमार अग्रवाल, बिल्डर ऋषिकेश राय, व्यवसायी अनूप चावला, अखिलेश कुमार पांडेय, व्यवसायी लाल रंजन नाथ शाहदेव,अमित कुमार सिंह, रणविजय प्रधान आैर अमर बंसल.
इन्हें शुल्क के साथ मिलेगा बॉडीगार्ड : व्यवसायी निरंजन शर्मा, व्यवसायी तिलक अजमानी, विनोद कुमार, व्यवसायी दीपक रूंगटा, रंजन कुमार, डॉ सरोज राय, डॉ जेड होदा, प्रदीप कुमार वर्मा, बिल्डर विजय धानुका, बिल्डर श्रवण जैन, राज कुमार अग्रवाल, डॉ एसएन यादव, आशीष भाटिया, कुश भाटिया, दीपक कुमार, राणा संग्राम सिंह, डॉ अमित प्रकाश, डॉ ओम प्रकाश सिंह, मनोज कुमार गुप्ता, प्रिंस कुमार, विकास कुमार अग्रवाल, ऋषिकेश राय, सुनील कुमार सिंह, विष्णु अग्रवाल, बिल्डर राजेश श्रीवास्तव, संजय कुमार सारडा, बिल्डर रंजन सिंह, व्यवसायी अनूप चावला, कोयला व्यवसायी सुदेश केडिया, प्रणव कुमार सिंह, विनय सिंह, पंचम सिंह, व्यवसायी सोनू अग्रवाल, अमर बंसल, विकास धानुका, श्रीराम सिंह, डॉ विनीता प्रसाद, डॉ विनीत राज, डॉ केके सिन्हा, मंजूर अंसारी आैर डॉ एचपी नारायण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें