10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

RANCHI : वार्ड एक में पति-पत्नी का मुकाबला, डेढ़ दर्जन भाजपा नेताओं की पत्नियां लड़ रहीं चुनाव

रांची : रांची नगर निगम चुनाव में नामांकन और नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम पूरा हो गया है. इस बार वार्ड नंबर एक के पार्षद चुनाव में पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. नकुल तिर्की और उनकी पत्नी सुनीता दोनों ने यहां से नामांकन दाखिल किया है. वार्ड एक के लिए 21 […]

रांची : रांची नगर निगम चुनाव में नामांकन और नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी का काम पूरा हो गया है. इस बार वार्ड नंबर एक के पार्षद चुनाव में पति-पत्नी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा. नकुल तिर्की और उनकी पत्नी सुनीता दोनों ने यहां से नामांकन दाखिल किया है. वार्ड एक के लिए 21 मार्च को पूर्व पार्षद नकुल तिर्की ने नामांकन दाखिल किया था. वहीं दूसरे दिन नकुल तिर्की की पत्नी सुनीता तिर्की ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. स्क्रूटनी के बाद दोनों का नामांकन वैध पाया गया. दोनों इस वार्ड में पार्षद रह चुके हैं.
ज्ञात हो कि वर्ष 2008 से 2013 तक नकुल तिर्की वार्ड एक के पार्षद थे. वर्ष 2013 में उक्त वार्ड को महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया था, जिसके बाद उनकी पत्नी सुनीता तिर्की वार्ड एक से चुनाव लड़ीं और पार्षद पद के लिए निर्वाचित हुईं. इस बार उक्त वार्ड को एसटी अन्य के लिए आरक्षित कर दिया गया है. दोनों ही लोगों ने वार्ड एक से नामांकन किया है.
हालांकि इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि नाम वापसी के दिन दोनों में से कोई एक व्यक्ति अपना नाम वापस ले लेगा. वार्ड नंबर एक से पार्षद पद के लिए कुल चार नामांकन किये गये हैं. इनमें सुनीता तिर्की एकमात्र महिला अभ्यर्थी हैं. इसके अलावा वार्ड एक से सुनीता के अलावा नकुल तिर्की, राजेश टोप्पो व राजेश मुंडा ने नामांकन किया है.
निगम चुनाव को लेकर वार्ड प्रत्याशी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गये हैं. 16 अप्रैल को मतदान होना है. पार्षद बनने को लेकर भाजपा के डेढ़ दर्जन कार्यकर्ता चुनाव मैदान में डटे हुए हैं. इसमें भाजपा रांची महानगर के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, विभिन्न मोर्चों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हैं. कई पदाधिकारियों ने तो अपनी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है.
मेयर व डिप्टी मेयर का चुनाव दलगत आधार पर हो रहा है. भाजपा ने मेयर के लिए आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर के लिए संजीव विजयवर्गीय को उम्मीदवार बनाया है.
हालांकि डिप्टी मेयर पद पर भाजपा नेता प्रेम सिंह ने भी नामांकन दाखिल किया है. इधर, वार्ड 32 में भाजपा के पांच पदाधिकारी आमने-सामने हैं. यहां पर सुखदेवनगर मंडल के अध्यक्ष सुबेश पांडेय ने अपनी पत्नी रिमझिम पांडेय, रांची महानगर के मीडिया प्रभारी मुकेश सिंह ने अपनी पत्नी ज्योति सिंह व मंत्री बैजू सोनी ने अपनी पत्नी अर्चना सोनी को उम्मीदवार बनाया है.
इनके अलावा पार्षद अशोक यादव व युवा मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य नीरज कुमार भी चुनाव लड़ रहे हैं. वार्ड 26 में भाजपा के दो पार्षद अरुण झा व प्रदीप अग्रवाल के बीच मुकाबला है. वार्ड 25 में हरमू मंडल के अध्यक्ष गोपाल सोनी और ओबीसी मोर्चा के महामंत्री इंद्रजीत यादव चुनाव मैदान में डटे हैं.
वार्ड 10 में जय प्रकाश भल्ला व राजेश गुप्ता एवं वार्ड 21 में भाजपा रांची महानगर के मंत्री केके गुप्ता व छोटू गुप्ता भी चुनाव लड़ रहे हैं. इनके अलावा भाजपा रांची महानगर महिला मोर्चा की अनिता वर्मा व भाजपा एसटी मोर्चा की सुलेन गाड़ी भी अलग-अलग वार्ड से चुनाव मैदान में खड़ी हैं. इनके अलावा भी भाजपा के कई कार्यकर्ता वार्ड चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel