7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्यसभा चुनाव : JVM विधायक प्रकाश राम ने BJP के पक्ष में किया क्रॉस वोटिंग, कांग्रेस के धीरज और BJP के समीर जीते

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने आपस में बांट ली हैं. भाजपा के समीर उरांव और कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू चुनाव जीत गये हैं. हालांकि धीरज साहू का भाजपा के दूसरे प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया के साथ कांटों का टक्कर रहा. इसमें धीरज साहू ने […]

रांची : झारखंड में राज्यसभा की दो सीटें सत्ता पक्ष और विपक्ष ने आपस में बांट ली हैं. भाजपा के समीर उरांव और कांग्रेस से विपक्ष के साझा उम्मीदवार धीरज साहू चुनाव जीत गये हैं.
हालांकि धीरज साहू का भाजपा के दूसरे प्रत्याशी प्रदीप सोंथालिया के साथ कांटों का टक्कर रहा. इसमें धीरज साहू ने 0-1 वोट से जीत दर्ज कर ली. दिन भर हुई वोटिंग के बाद देर शाम मतगणना शुरू हुई. सूचना है कि माले विधायक राजकुमार यादव और बसपा के शिवपूजन मेहता के वोट अवैध हो गये. धीरज साहू को 26 वोट मिले. वहीं, भाजपा के प्रदीप सोंथालिया को पहली प्राथमिकता के 25 व दूसरी प्राथमिकता के 0-99 वोट मिले.
प्रकाश राम ने नहीं माना पार्टी का निर्देश : चुनाव में कांग्रेस और झामुमो इंटैक्ट रहा. झाविमो के विधायक प्रकाश राम ने भाजपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी. पार्टी के निर्देश के अनुसार प्रकाश राम को विपक्ष के उम्मीदवार धीरज साहू को वोट देना था. पर उन्होंने प्रदीप सोंथालिया को वोट कर दिया.
वोटिंग के दौरान पार्टी के मतदान एजेंट बंधु तिर्की ने आपत्ति की़ उनका कहना था कि प्रकाश राम ने अपना वोट स्पष्ट रूप से नहीं दिखाया़. क्रॉस वोटिंग करने के आरोप में बाबूलाल मरांडी ने पार्टी विरोधी कार्य के लिए प्रकाश राम को निलंबित कर दिया है. विधायक से 15 दिनों के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. माले विधायक राजकुमार यादव ने धीरज साहू के साथ-साथ नोटा में भी वोट डाल दिये. दोनों को ही पहली प्राथमिकता दे दी. इस कारण उनका वोट अवैध हो गया.
धीरज साहू ने भाजपा के प्रदीप सोंथालिया को 0-1 वोट से हराया
सबसे पहले अमित और आखिरी शिवपूजन ने डाला वोट
झामुमो विधायक अमित महतो ने सबसे पहले वोट डाले. अमित महतो ने सुबह 9़ 16 बजे ही वोट डाल दिये थे. इसके बाद वह कोर्ट के लिए निकल गये. इधर कुशवाहा शिवपूजन मेहता सबसे आखिरी वोट डाले. उनसे पहले कांग्रेस की निर्मला देवी वोट देने पहुंची थी़
कुल वोट पड़े : 80
अवैध : 02
कुल वैध वोट : 78
किसको कितना मिला
भाजपा के समीर उरांव : 27
कांग्रेस के धीरज
साहू : 26
भाजपा के प्रदीप सोंथालिया : 25
दूसरी प्राथमिकता के 0़ 99

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें