18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चारा घोटाला : मंत्री को उपहार में मिला मोबाइल फोन जेल से बरामद हुआ था

रांची : बिहार के तत्कालीन मंत्री को उपहार में मिला उषा मोबाइल फोन बेऊर जेल से विधायक आरके राणा के पास से बरामद किया गया था. पटना जिला प्रशासन द्वारा 17 जून 1997 को बेऊर जेल में की गयी छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन नंबर 9834001749 बरामद किया गया था. इस फोन से आरके राणा […]

रांची : बिहार के तत्कालीन मंत्री को उपहार में मिला उषा मोबाइल फोन बेऊर जेल से विधायक आरके राणा के पास से बरामद किया गया था. पटना जिला प्रशासन द्वारा 17 जून 1997 को बेऊर जेल में की गयी छापेमारी के दौरान मोबाइल फोन नंबर 9834001749 बरामद किया गया था. इस फोन से आरके राणा ने मुख्यमंत्री आवास में लगे फोन नंबर और लालू प्रसाद के पीए के फोन पर लगातार बात की थी.

मामले की जांच में पाया गया कि उषा फोन के एक वरीय अधिकारी ने मोबाइल फोन नंबर 9834001749 बिहार के एक मंत्री को उपहार में दिया था. यह फोन जेल में आरके राणा के पास से बरामद किया गया था. उस समय आरके राणा चारा घोटाले के एक मामले में जेल में थे. जेल से बरामद इस फोन से किये गये कॉल की जांच की गयी. इसमें यह पाया गया कि जेल से बरामद फोन से फोन नंबर 222079,224387,223394 ओर 224129 पर लगातार बात हुई थी.

सभी फोन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के आवास पर लगे थे. मोबाइल नंबर 8934000112 से आरके राणा के पास जेल में मिले फोन पर कॉल किया गया था. जिस मोबाइल से आरके राणा के पास मिले मोबाइल पर कॉल किया गया था वह लालू प्रसाद के पीए का था. इससे यह पता चलता है कि जेल में रहने के दौरान भी आरके राणा और लालू प्रसाद का संपर्क बना हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें