Advertisement
रांची : लालू यादव से मिले हेमंत, अन्नपूर्णा व मनोज, गठबंधन को लेकर हुई बातचीत
हेमंत सोरेन और लालू के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई: अन्नपूर्णा रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी व प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने शुक्रवार को जेल में मुलाकात की़ मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह […]
हेमंत सोरेन और लालू के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई: अन्नपूर्णा
रांची : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से नेता प्रतिपक्ष सह झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन, प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी व प्रदेश प्रवक्ता मनोज कुमार ने शुक्रवार को जेल में मुलाकात की़ मुलाकात के बाद हेमंत सोरेन ने कहा कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी़ उन्होंने कहा कि मुझे जानकारी मिली थी कि लालू की तबीयत खराब है़
इसलिए उनसे मिलने आये थे़ उन्होंने कहा कि बीजेपी को राज्य से खदेड़ने को लेकर झामुमो मुख्य भूमिका में है़ दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के दौरान हुई बाचतीत के बारे में पूछे गये सवाल को उन्होंने टाल दिया़
नगर निकाय पर हुई चर्चा: श्री सोरेन के जेल से निकलने के बाद अन्नपूर्णा देवी बाहर आयीं. उन्होंने बताया कि हेमंत सोरेन और लालू के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत हुई़ झारखंड में सभी विपक्षी पार्टियां मिल कर भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होने पर चर्चा की गयी़ जेल से निकलने के बाद हेमंत के करीबी सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं के बीच राज्यसभा और नगर निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई़
इन नेताओं के बाद लालू से मिलने के लिए अधिवक्ता डाॅ उदय प्रताप यादव, अभय सिंह, साहिल साहनी, अब्दुल गफार अंसारी, अजीत यादव और अनिल सिंह आजाद भी पहुंचे थे, लेकिन किसी को भी उनसे मिलने नहीं दिया गया. मधुसूदन रावत लालू के लिए चना, भुजा, मकई, स्टीम बाथ चेयर लेकर आये थे़ सभी सामानों को सुरक्षाबलों ने लालू तक पहुंचा दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement