रांची. ’32 आदिवासी जाति रक्षा समन्वय समिति व समस्त आदिवासी संगठन’ ने आह्वान किया है कि कुरमी व तेली को अनुसूचित जनजाति बनाने की मांग के समर्थन के लिए आदिवासी समाज बीजेपी, जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस व आजसू पार्टी का बहिष्कार करे़ं
मंगलवार को आदिवासी सरना महासभा के चडरी स्थित कार्यालय में पूर्व मंत्री देवकुमार धान, चित्रसेन सिंकू, रामचंद्र मुर्मू, बुधवा उरांव व अन्य ने कहा कि इन पार्टियाें ने कुरमी व तेली को अनुसूचित जनजाति बनाने की मांग का समर्थन किया है़ बीजेपी, जेएमएम, जेवीएम, कांग्रेस, आजसू व अन्य पार्टियों के 42 विधायकों ने कुरमी को एसटी बनाने के ज्ञापन पर आठ फरवरी को हस्ताक्षर किया था़
वहीं, मुख्यमंत्री ने भी 28 जनवरी को तेली को अजजा बनाने की बात कही़ इसका विरोध भी इन पार्टियों ने नहीं किया़ यदि उनका कड़ा जवाब नहीं दिया गया, तो ये पार्टियां आदिवासियों की जमीन, परंपरा, भाषा व धर्म को बर्बाद करके ही दम लेंगी़ इन पार्टियों के विधायक, सांसद, मंत्री का हर गांव में विरोध व बहिष्कार करे़ं आदिवासी समाज इन पार्टियों के कार्यालय का घेराव करेगा़ 15 मार्च को कांग्रेस, 25 को जेएमएम व आठ अप्रैल को जेवीएम कार्यालय का घेराव होगा़ संवाददाता सम्मेलन में अजीत उरांव, नीमा उरांव, चमरू उरांव, छेदी मुंडा, सनिका मुंडा आदि मौजूद थे़
