रांची : चारा घोटाला के एक और मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद की किस्मत का फैसला 15 मार्च को होगा. उस दिन उन्हें रांची स्थित सीबीआइ की विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह सजा सुनायेंगे. यह मामला फर्जी कागजात के आधार पर पशु चारा के नाम पर दुमका कोषागार से साढ़े तीन करोड़ रुपये से अधिक की निकासी से जुड़ा है.
सीबीआइ की ओर से गवाही पूरी होने के बाद विशेषसीबीआइ जज शिवपाल सिंह ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. उन्होंने कहा कि सजा का एलान 15 मार्च को होगा. दुमका कोषागार से फर्जीवाड़ा के आधार पर निकासी के केस संख्या केस संख्या RC38A/96 में कुल 31 आरोपी फिलहाल ट्रायल फेस कर रहे हैं.
साढ़े तीन करोड़ रुपये से ज्यादा के इस फर्जीवाड़ा केस में अभियोजन पक्ष की फाइनलबहस 27 फरवरी को पूरी हुई थी.