रांची : राजधानी रांची में शनिवार को एसबीआइ व पीएनबी के एटीएम में नकदी की कमी हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. स्टेट बैंक व पीएनबी के अधिकतर एटीएम के शटर बंद रहे. वहीं अन्य बैंकों के एटीएम खुले रहे और उससे निकासी हो रही थी. होली की छुट्टी के बाद शनिवार को उक्त दोनों बैंकों की शाखाएं खुलीं. एटीएम में पैसे भी डाले गये, लेकिन ये कुछ ही घंटों में समाप्त हो गये.राजधानी में स्टेट बैंक के 180 से अधिक एटीएम हैं. इनमें से 80 फीसदी एटीएम बंद रहे.
Advertisement
अधिकतर एटीएम में नकदी की कमी, शटर गिरे
रांची : राजधानी रांची में शनिवार को एसबीआइ व पीएनबी के एटीएम में नकदी की कमी हो गयी. इससे लोगों को काफी परेशानी हुई. स्टेट बैंक व पीएनबी के अधिकतर एटीएम के शटर बंद रहे. वहीं अन्य बैंकों के एटीएम खुले रहे और उससे निकासी हो रही थी. होली की छुट्टी के बाद शनिवार को […]
अन्य बैंकों को मिला कर रांची शहर में एटीएम की संख्या तीन सौ से अधिक है. डोरंडा व कांटाटोली स्थित एसबीआइ के एटीएम में लोगों से अधिक भीड़ देखी गयी. यहां भी कुछ घंटों में कैश खत्म हो गया. स्टेट बैंक के कुछ एटीएम में दो सौ रुपये के नोट लोगों को मिलने लगे हैं. एसबीआइ के एटीएम में पैसे नहीं रहने से कोकर, कांटाटोली, पुरुलिया रोड, थड़पखना, ओल्ड एचबी रोड, हिनू, बिरसा चौक, हरमू रोड, रातू रोड, रातू और अन्य जगहों के अधिकतर एटीएम के शटर बंद देखे गये.
कमी को जल्द दुरुस्त कर लिया जायेगा : एजीएम
एसबीआइ के एजीएम सुनील गुप्ता के अनुसार नकदी की कमी को जल्द दूर कर लिया जायेगा. स्टेट बैंक के एटीएम में अब दो हजार रुपये के नोट नहीं दिये जा रहे हैं. इस कारण से रुपये जल्द खत्म हो जा रहे हैं. एटीएम में सिर्फ पांच सौ, दो सौ और एक सौ रुपये के नोटों की फिलिंग होने से थोड़ी परेशानी हो रही है.
अन्य बैंकों के एटीएम में दो हजार और पांच सौ रुपये के नोट
अमूमन एचडीएफसी, एक्सीस बैंक व आइसीआइसीआइ बैंक के एटीएम में करेंसी की कमी नहीं होती है. पर इन एटीएम में सिर्फ दो हजार रुपये और पांच सौ रुपये के नोट ही मिल रहे थे. 500 रुपये से कम राशि निकालने पहुंचे ग्राहकों को लौटना पड़ा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement