30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : घर बैठे इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर व अन्य मिस्त्री चाहिए तो सरकार के इस वेबसाइट पर क्लिक करें

रांची : निजी या घरेलू काम के लिए इलेक्ट्रिशियन (बिजली मिस्त्री), प्लंबर व सफाई कर्मी जैसे लोगों की खोज अक्सर मुश्किल काम साबित होता है. खास कर शहरों में रह रहे लोगों के लिए जहां व्यस्तता अधिक है, अचानक कोई काम पड़ जाये, तो लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं घर में यदि अकेली महिला […]

रांची : निजी या घरेलू काम के लिए इलेक्ट्रिशियन (बिजली मिस्त्री), प्लंबर व सफाई कर्मी जैसे लोगों की खोज अक्सर मुश्किल काम साबित होता है. खास कर शहरों में रह रहे लोगों के लिए जहां व्यस्तता अधिक है, अचानक कोई काम पड़ जाये, तो लोग परेशान हो जाते हैं. वहीं घर में यदि अकेली महिला हो या फिर कोई वृद्ध दंपती, तो इनके लिए बिजली मिस्त्री, प्लंबर व ड्राइवर खोज पाना बहुत मुश्किल होता है. आम लोगों की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए श्रम विभाग ने एक लिंक तैयार किया है. विभाग की वेबसाइट jharkhandrojgar.nic.in पर जाने पर जरूरत के नाम से एक लिंक दिखायी देता है.
घरेलू कार्यों के लिए किसी की सेवा लेने से पहले आपको इस लिंक कर पहले अपना निबंधन कराना होगा. यह निबंधन सिर्फ पहली बार ही कराना होता है. निबंधन के बाद मिली आइडी व पासवर्ड की सहायता से इस लिंक पर लॉग इन कर अाप अपनी जरूरत संबंधी सेवा ले सकते हैं. अभी जरूरत की लिंक पर इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर, ड्राइवर, कंप्यूटर अॉपरेटर, चपरासी, एकाउंटेंट, नर्स (एएनएम व जीएनएम), मोटर मेकेनिक, प्राइमरी टीचर्स, स्वीपर व जमीन मापने वाले अमीन जैसे सेवा प्रदाता (सर्विस प्रोवाइडर) के नाम व मोबाइल नंबर उपलब्ध हैं.
श्रम विभाग की वेबसाइट पर जरूरत नाम से लिंक उपलब्ध है
कैसे मिलती है सर्विस : उपरोक्त सेवा के लिए क्लिक करने पर आपको कई अॉप्शन (विकल्प) मिलते हैं. आप पोस्ट अॉफिस (डाक घर) वाइज भी सेवा प्रदाता खोज सकते हैं. यदि आपका डाक घर टाटीसिलवे है, तो इस पर क्लिक करते ही आपको इस डाक घर क्षेत्र के बिजली मिस्त्री के कई नाम मिलते हैं.
अाप इन सेवा प्रदाताअों का चयन इनके उम्र, अनुभव व लिंग (जेंडर) के आधार पर भी कर सकते हैं. आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर सेवा प्रदाताअों के नाम के साथ उन्हें एसएमएस (इ-मेल भी) करने का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही संबंधित व्यक्ति के मोबाइल पर एसएमएस जाता है कि इस नंबर का कोई व्यक्ति आपकी सर्विस चाहता है. इसके बाद सेवा प्रदाता आपसे संपर्क करेगा.
अभी कुछ कमी : सरकार की अोर से इस बेहतर सेवा की शुरुआत तो की गयी, पर इसका प्रचार-प्रसार नहीं हो रहा है. इससे आम लोगों को इसकी जानकारी नहीं है. वहीं जिस व्यक्ति को सेवा लेनी है, वह खुद संबंधित सेवा प्रदाता से संपर्क नहीं कर सकता. दरअसल, पहले सभी सेवा प्रदाताअों के नाम के साथ मोबाइल नंबर भी होता था. पर अभी कुछ माह पहले आधार नंबर के लीक होने की खबरों के बाद विभाग ने इन सेवा प्रदाताअों का मोबाइल नंबर भी लिंक से हटा दिया है. जबकि यह जरूरी चीज है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें