Advertisement
झारखंड : इस मामले में 15 साल से चल रहा था केस, बरी होते ही कोर्ट में आरोपी हुआ बेहोश, जज ने कहा…
रांची : दुष्कर्म के प्रयास मामले में 15 साल से ट्रायल फेस कर रहे आरोपी धर्मेंद्रनाथ शाहदेव को एजेसी शिवपाल सिंह की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. मामले से बरी होने की बात सुनते ही खुशी से धर्मेंद्रनाथ शाहदेव कोर्ट रूम के अंदर बेहोश हो गये. उन्हें उठाकर बेंच पर बिठाया […]
रांची : दुष्कर्म के प्रयास मामले में 15 साल से ट्रायल फेस कर रहे आरोपी धर्मेंद्रनाथ शाहदेव को एजेसी शिवपाल सिंह की अदालत ने साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिया. मामले से बरी होने की बात सुनते ही खुशी से धर्मेंद्रनाथ शाहदेव कोर्ट रूम के अंदर बेहोश हो गये. उन्हें उठाकर बेंच पर बिठाया गया. थोड़ी देर बाद जब होश में आया, तो जज ने कहा कि इन्हें डॉक्टर को दिखाएं अौर घर तक पहुंचाएं. इसके बाद एक वाहन में बिठाकर धर्मेंद्रनाथ शाहदेव को उसके घर तमाड़ पहुंचाया गया. जज ने अपने फैसले में लिखा कि आरोपी ने बिना गलती के 15 साल तक ट्रायल फेस किया है. बचाव पक्ष की अोर से अधिवक्ता राहुल पांडे ने पैरवी की. राहुल पांडे ने बताया कि धर्मेंद्रनाथ तमाड़ के राजपरिवार से आते हैं.
यह है मामला
धर्मेंद्रनाथ शाहदेव के खिलाफ तमाड़ पीएचसी की नर्स मेरी स्टेला कुजूर ने दुष्कर्म के प्रयास से संबंधित मामला दर्ज (कांड संख्या 74/2003 दिनांक 24/8/03) कराया था. मेरी के बयान के अनुसार 24 अगस्त 2003 को जब वह अस्पताल जा रही थी, तो महुआ टोली में आरोपी ने उसका रास्ता रोक लिया अौर कहा कि तुम बहुत अच्छी लग रही हो. इसके बाद आरोपी मेरी का हाथ पकड़कर सड़क के किनारे खींचकर ले गया अौर दुष्कर्म की कोशिश की. विरोध करने पर लोग जुटे अौर वह भाग गया. बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में अभियोजन पक्ष से पांच गवाही हुई. गवाह मामले को प्रूव करने में असफल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement