रांची : चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा कारागार में बंद हैं. लालू यादव की रिहाई के लिए मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है. प्रसाद चढाया जा रहा. रिहाई के लिए मन्नतें मांगी जा रही. लालू समर्थक कई जगहों पर पूजा कर रहे हैं. भगवान का प्रसाद लालू तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. लालू से मिलने कई लोग पहुंचे हैं. लोगों के नाम की परची अंदर गयी है. लालू की सहमति के बाद इन लोगों को मिलने का वक्त दिया जा सकता है.
Advertisement
लालू की रिहाई के लिए मांगी जा रही है मन्नत, जेल तक प्रसाद पहुंचा रहे हैं समर्थक
रांची : चारा घोटाला मामले में लालू प्रसाद यादव बिरसा मुंडा कारागार में बंद हैं. लालू यादव की रिहाई के लिए मंदिरों में विशेष पूजा की जा रही है. प्रसाद चढाया जा रहा. रिहाई के लिए मन्नतें मांगी जा रही. लालू समर्थक कई जगहों पर पूजा कर रहे हैं. भगवान का प्रसाद लालू तक पहुंचाने […]
यह मुलाकात जेल मेन्यूल के आधार पर होगी. समर्थकों से जब पूछा गया कि मुलाकात में क्या बात करेंगे ?. समर्थकों ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा, निश्चित तौर पर उनके स्वास्थ को लेकर हमें चिंता है. हम चाहते हैं कि उनकी एक बार फिर सक्रिय राजनीति में वापसी हो. हम सभी ला्लू जी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं, दुआ मांग रहे हैं कि वह विरोधियों की इस साजिश से बाहर निकलें.
लालू से मिलने पहुंचे ज्यादातर लोगों ने लालू के स्वास्थ को लेकर चिंता जतायी. सभी ने कहा, हम उनके बेहतर स्वास्थ औऱ जल्द रिहाई की कामना करते हैं. लालू के लिए सोनपापड़ी, लड्डू समेत कई मिठाई प्रसाद के रूप में लेकर समर्थक पहुंचे हैं. सभी लोगों के नाम की परची अंदर गयी है. आज लालू यादव समर्थकों से मुलाकात के अलावा कोर्ट में भी पेश होंगे. चारा घोटाला के मामले में गवाही चल रही है.
जेल मैन्यूल के हिसाब से लालू अपने समर्थकों से मुलाकात करते रहते हैं. कोर्ट में भी लालू अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलते हैं. लालू कोर्ट के बाहर मीडिया से बातचीत में भी अपने लोगों को संदेश देने की कोशिश करते हैं. कल उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जापान यात्रा पर भी लालू कटाक्ष कर चुके हैं. लालू भले जेल में है लेकिन अपने बयानों से अभी भी सुर्खियां बटोरते हैं. लालू ने बार- बार इसे साजिश करार दिया है. समर्थक भी लालू के साथ खड़े हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement