सीबीआई कोर्ट में हुई लालू की पेशी
रांची : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने शनिवार को कहा कि बीजेपी का कौन सा नेता खेत जोतकर खा रहा है, सब तो लूटकर खा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बोले थे कि न खायेंगे और न खाने देंगे. यहां 11 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हो गया और पैसा लेकर गायब हो गया. रक्षा सौदा में भी घोटाला हो रहा है और ये लोग किस घपले पर बोल रहे हैं. लालू प्रसाद ने उक्त बातें सीबीआई कोर्ट में पेशी के बाद मीडियाकर्मियों से कही.
लालू ने कहा कि राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में सुशील मोदी ने जितना फूहड़ व्यवहार किया है, उससे बिहार और देश का मान नीचे गिरा है. इन लोगों ने अपने चरित्र को नीचे गिरा दिया है. संसदीय समितियां आती-जाती हैं, घूमती हैं वहां पर मेरे बारे में और अन्य लोगों के बारे में उलटा-पुलटा बोला गया है, यह निंदनीय है. इन्हें तो इस्तीफा दे देना चाहिए. हम जिस मामले में कोर्ट में आ रहे हैं, उसमें अभी ट्रायल चल ही रहा है. यह अंतिम कोर्ट नहीं है. इसके बाद हाईकोर्ट है, सुप्रीम कोर्ट है. इस सवाल पर कि बिहार में महिलाओं के लिए आरक्षण की मांग हो रही है ?
लालू प्रसाद ने कहा कि उन लोगों की ही सरकार है इसे लागू करे, पास करे.