10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : हत्या में संगठित गिरोह की हो सकती है मिलीभगत, कोडरमा बंद आज, कांग्रेस का आज राज्य भर में धरना

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हत्याकांड : कांग्रेस नेता शंकर यादव और मुनेश यादव के परिवार के बीच वर्षों से था विवाद आरोपी मुनेश यादव अकेले ऐसी घटना को नहीं दे सकता है अंजाम रांची : कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव सहित अन्य की हत्या में शक की सूई किसी संगठित गिरोह की ओर भी जा रही […]

कांग्रेस जिलाध्यक्ष हत्याकांड : कांग्रेस नेता शंकर यादव और मुनेश यादव के परिवार के बीच वर्षों से था विवाद
आरोपी मुनेश यादव अकेले ऐसी घटना को नहीं दे सकता है अंजाम
रांची : कोडरमा के कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव सहित अन्य की हत्या में शक की सूई किसी संगठित गिरोह की ओर भी जा रही है़ हत्याकांड को जिस तरह से अंजाम दिया गया है, वह किसी बड़े गिरोह की ओर इशारा कर रहा है़
जिलाध्यक्ष शंकर यादव और मुनेश यादव के परिवार के बीच माइंस की जमीन को लेकर वर्षों से विवाद था़ दोनों ही परिवार इस मामले में कई बार आपस में भिड़ चुके है़ं पिछले दिनों शंकर यादव को गोली मारी गयी थी़ इस घटना में भी मुनेश यादव और उनके परिवार वालों को आरोपी बनाया गया था. मुनेश के पिता नाथो यादव शंकर पर गोली चलाने के आरोप में जेल में बंद हैं.
कांग्रेस नेताओं और सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक टेंपो में बम रख कर शंकर की स्कॉर्पियो को उड़ाया गया. इससे साफ है कि यह अकेले किसी अपराधी के बस की बात नहीं है. इसमें किसी बड़े ग्रुप का सहयोग लिया गया है. दूसरी तरफ इस मामले में पुलिस नक्सली गठजोड़ के कोण भी तलाश रही है़ इस तरह की तकनीक का इस्तेमाल करने में नक्सली माहिर हैं. छुटभैया आपराधिक गिरोह ऐसी घटना को अंजाम नहीं दे सकता है़
आरोपी मुनेश यादव की रही है आपराधिक छवि :शंकर यादव हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनेश यादव की आपराधिक छवि रही है. उसने चंदवारा इलाके में अपना दबदबा बना रखा है़
क्रशर उद्योग में वह अपनी पैठ बनाना चाहता था. तीन माह पूर्व कांग्रेस नेता शंकर यादव पर हुए हमले के बाद भी वह क्षेत्र में घूमता रहा. इस मामले में उसके पिता की गिरफ्तारी हुई, लेकिन वह नहीं पकड़ा गया़
माले ने की हत्या की निंदा: माले ने कोडरमा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या की निंदा की है. राज्य सचिव जनार्दन प्रसाद ने कहा कि प्रशासन की निष्क्रियता से यह घटना हुई.
तीन महीने पहले भी शंकर यादव पर जानलेवा हमला हुआ था. पर उन्हें सुरक्षा नहीं दी गयी. समय पर सुरक्षा मिली होती, तो शायद यह घटना नहीं होती. उन्होंने कहा कि जिस तरह से झारखंड में हत्याएं हो रही हैं, उससे यही लगता है कि अपराधियों की राज्य में समानांतर सरकार चल रही है.
कांग्रेस का आज राज्य भर में धरना
रांची : शंकर यादव की हत्या के खिलाफ कांग्रेसी गुरुवार को सड़क पर उतरेंगे़ राज्य भर के जिला मुख्यालय में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता धरना देंगे़ प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार ने प्रदेश के नेताओं को कार्यक्रम में शामिल होने की जवाबदेही दी है़ पार्टी के वरिष्ठ नेता अलग-अलग जिलाें में मौजूद रहेंगे़
प्रदेश कांग्रेस की ओर से रांची में सुबोधकांत सहाय, लोहरदगा में सुखदेव भगत, गुमला में डॉ रामेश्वर उरांव, सिमडेगा में बेंजामिन लकड़ा, खूंटी में कालीचरण मुंडा, हजारीबाग में सौरभ नारायण सिंह, गिरिडीह में तिलकधारी प्रसाद सिंह, चतरा में धीरज प्रसाद साहु, रामगढ़ में अरुण कुमार सिन्हा, धनबाद में मन्नान मल्लिक, बोकारो में राजेंद्र प्रसाद सिंह, पलामू में केएन त्रिपाठी, गढ़वा में राज राजेंद्र प्रताप देव, लातेहार में प्रमोद सिंह, पूर्वी सिंहभूम में डॉ प्रदीप कुमार बलमुचु, पश्विमी सिंहभूम में देवेंद्र नाथ चांपिया, सरायकेला-खरसावां में अशोक चौधरी, दुमका में बादल पत्रलेख, पाकुड़ में आलमगीर आलम, देवघर में केएन झा, गोड्डा में फुरकान अंसारी, साहेबगंज में अनुकूल चंद्र मिश्रा और जामताड़ा जिला में डॉ इरफान अंसारी शामिल होंगे़ धरना-प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी सरकार पर अपराधियों की गिरफ्तारी का दबाव बनायेगी़
जिलाध्यक्ष की हत्या से पार्टी मर्माहत : भाजपा
रांची. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि कोडरमा में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की हत्या से पार्टी मर्माहत है. मामले में सीएम ने एसआइटी का गठन किया है. सीआइडी और जिला पुलिस को सहयोग देने का भी निर्देश दिया. कांग्रेस को इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और इस घटना के खुलासा में सकारात्मक सहयोग करना चाहिए, लेकिन कांग्रेस ने 15 फरवरी को कोडरमा बंद बुलाकर दिखा दिया है कि वह लाश पर भी राजनीति करेगी.
कोडरमा में जुटे कांग्रेस नेता, सरकार पर बरसे
रांची : शंकर यादव के अंतिम संस्कार में प्रदेश कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए़ कांग्रेस नेताओं ने श्री यादव की हत्या को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप बलमुचु, विधायक मनोज यादव, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आभा सिन्हा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव, कोऑर्डिनेटर केशव महतो कमलेश, भीम कुमार, प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, लाल किशोर नाथ शाहदेव, संजय पांडेय, गिरिडीह जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र झा कोडरमा पहुंचे थे़ डॉ अजय ने कहा कि सरकार विधि-व्यवस्था के मोर्चे पर विफल रही है़ शंकर यादव पर पहले भी हमला हुआ, लेकिन पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की़ प्रशासन की लापरवाही से बड़ी घटना घटी है़
पत्नी ने दर्ज करायी नामजद प्राथमिकी
हत्या मामले में मृतक शंकर यादव की पत्नी हेमलता यादव ने चंदवारा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है़ इसमें अशोक यादव, विजय यादव, शंकर यादव, मुनेश यादव व जीवलाल यादव समेत अन्य लोगों को आरेपी बनाया गया है़ मामले में पुलिस कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
एफएसएल की टीम ने कई सैंपल लिये
एफएसएल की टीम ने घटनास्थल से कई सैंपल लिये, इसके आधार पर टीम आगे की जांच करेगी. इधर, इस मामले में पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.
कोडरमा बंद आज : हत्या के विरोध में गुरुवार को कोडरमा बंद बुलाया गया है. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी डॉ अजय ने बताया कि गुरुवार को रांची में धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल से मिलने का प्रयास किया जायेगा.
हत्या के विरोध में सरकार का पुतला फूंका
रांची : कोडरमा जिलाध्यक्ष शंकर यादव की हत्या के खिलाफ महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता ने अलबर्ट एक्का चौक के पास सरकार का पुतला फूंका़ इससे पहले पार्टी कार्यालय से अलबर्ट एक्का चौक तक कार्यकर्ताओं ने मार्च निकाला. महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में प्रशासनिक तंत्र पूरी तरह विफल हो चुका है़ कोडरमा जिलाध्यक्ष पर इसके पूर्व भी जानलेवा हमला किया गया था.
पुलिस-प्रशासन की निष्क्रियता के कारण जिलाध्यक्ष की हत्या हो गयी़ सरकार सुरक्षा देने में विफल रही है़ पार्टी इस लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जायेगी़ मौके पर पार्टी नेता राजेश ठाकुर, सुनील सिंह, जगदीश साहू, सलीम खान, निरंजन पासवान, राकेश सिन्हा, आशुतोष पाठक, सोनी नायक, जय सिंह, राजू राम आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें