24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू प्रसाद से आज जेल में कौन तीन लोग मिलेंगे!

रांची : चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव इन दिनों कई अघोषित बंदिशें झेल रहे हैं. जेल में वह अपनीपार्टी के नेताओं या समर्थकों से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं. एक बार वह इसकी शिकायत सीबीआई की विशेष अदालत में जज से कर चुके हैं. […]

रांची : चारा घोटाला मामले में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव इन दिनों कई अघोषित बंदिशें झेल रहे हैं. जेल में वह अपनीपार्टी के नेताओं या समर्थकों से मुलाकात नहीं कर पा रहे हैं. एक बार वह इसकी शिकायत सीबीआई की विशेष अदालत में जज से कर चुके हैं. हालांकि, उनकी शिकायत को जज ने खारिज कर दिया था. मंगलवार कोउन्हें तीन लोगों से मिलने की अनुमति जेल प्रशासन दे सकता है. मीडिया रिपोर्टों में ऐसा कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : लालू प्रसाद बोले : भ्रष्ट नीतीश ने भाजपा के डर से रातोंरात पाला बदला

बताया जाता है कि सोमवार को ही उन्हें तीन लोगों से मुलाकात करनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से लालू प्रसाद की किसी से मुलाकात नहीं हो पायी. अब आज हो सकता है कि वह तीन लोगों से मिलें. अब तक यह स्पष्ट नहीं है कि लालू प्रसाद किन तीन लोगों से मुलाकात करेंगे.

इसे भी पढ़ें : Ranchi : जेल में लालू प्रसाद से मिले तेजस्वी यादव, राजद के बड़े नेताओं को बाहर करना पड़ा इंतजार

ज्ञात हो कि महाशिवरात्रि पर्व के कारण मंगलवार को सभी कोर्ट बंद हैं. इसलिए चारा घोटाला के दो मामलों में पेशी के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो को कोर्ट नहीं ले जाया जायेगा. आमतौर पर कोर्ट में पेशी के दौरान ही लालू प्रसाद अपने और अन्य दलों के नेताओं और समर्थकों से मुलाकात कर लिया करते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें