13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : खूंटी में अफसरों को बंधक बनानेवाला हांसदा गिरफ्तार, विरोध में आज ये चार जिले बंद

खूंटी/जमशेदपुर : आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा हांसदा को खूंटी पुलिस ने जमशेदपुर के करनडीह चौक से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे खूंटी ले गयी है, जहां पूछताछ के बाद कृष्णा को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी के दौरान कृष्णा हांसदा के साथ बच्चा भी था. खूंटी पुलिस ने बच्चे को परसुडीह पुलिस […]

खूंटी/जमशेदपुर : आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कृष्णा हांसदा को खूंटी पुलिस ने जमशेदपुर के करनडीह चौक से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस उसे खूंटी ले गयी है, जहां पूछताछ के बाद कृष्णा को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तारी के दौरान कृष्णा हांसदा के साथ बच्चा भी था.
खूंटी पुलिस ने बच्चे को परसुडीह पुलिस को सौंप दिया है. कृष्णा हांसदा पर 24 जून 2017 को खूंटी के भंडरा गांव में सभा कर ग्रामीणों को भड़काने, सरकारी कामकाज में बाधा डालने, ड्यूटी पर मौजूद दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों को प्रताड़ित करने और दर्जनों गांवों में पत्थरगड़ी कर ग्रामीणों को संविधान के खिलाफ भड़काने का आरोप है. खूंटी थाना क्षेत्र में कांकी गांव में पुलिस की ओर से बैरियर तोड़े जाने पर कृष्णा हांसदा के नेतृत्व ग्रामीणों ने पुलिस अधिकारियों को 13 घंटे बंधक बना कर रखा था.
सरकारी काम में बाधा डाला था. डीआइजी अमोल वेणुकांत होमकर और डीसी मनीष रंजन से समझौता करने के बाद अफसरों को छोड़ा गया था. घटना को लेकर खूंटी थाने में 26 जून 2017 को मामला दर्ज किया गया था.
दो प्रशिक्षु डीएसपी के साथ पहुंची थी पुलिस टीम : शनिवार को दो प्रशिक्षु डीएसपी के साथ खूंटी पुलिस जमशेदपुर पहुंची थी. यहां एसएसपी अनूप बिरथरे से बात करने के बाद परसुडीह थाना प्रभारी को मामले की जानकारी दी गयी. परसुडीह पुलिस ने रविवार सुबह करीब सात बजे कृष्णा हांसदा के छोलागोड़ा स्थित आवास के पास सिविल ड्रेस में जवानों को तैनात कर दिया.
करीब नौ बजे कृष्णा हांसदा सुंदरनगर के कार्यक्रम में शामिल हुआ. उसके साथ एक छोटा बच्चा भी था. कार्यक्रम में शामिल होकर बाइक से घर लौटने के क्रम में करनडीह चौक पर तैनात परसुडीह और खूंटी पुलिस ने कृष्णा को दबोच लिया. इसके बाद उसे परसुडीह थाना लाया गया, जहां से खूंटी ले जाया गया.
आदिवासी महासभा का राष्ट्रीय महासचिव है कृष्णा हांसदा
विरोध में आज चार जिले बंद
कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के बाद करनडीह में आदिवासी महासभा के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. महासभा ने कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी का विरोध किया. महासभा के मार्शल देवगम ने बताया : कृष्णा हांसदा की गिरफ्तारी के विरोध पांचवीं अनुसूचित जिले पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और खूंटी में सोमवार को बंद का आह्वान किया गया है. सभी छोटे-बड़े वाहनों को बंद कराया जायेगा. पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरेंगे.
तीन की हो चुकी है गिरफ्तारी
10 अक्तूबर : भंडरा का बिरसा पाहन
आठ नवंबर : सुखराम मुंडा
छह दिसंबर : चलासी का विजय संगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें