21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 : आज रांची आयेगी कार्वी टीम, लेगी शहर की स्वच्छता की परीक्षा

II सुनील चौधरी II रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के मद्देनजर गुरुवार को केंद्र सरकार की कार्वी टीम (तीन सदस्यीय) रांची पहुंच रही है. टीम यह देखेगी कि अपनी रांची स्वच्छता के पैमाने पर किस पायदान पर खड़ी है. यह टीम 10 फरवरी तक रांची में रहेगी. खास बात यह है कि कार्वी टीम शहर के […]

II सुनील चौधरी II
रांची : स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 के मद्देनजर गुरुवार को केंद्र सरकार की कार्वी टीम (तीन सदस्यीय) रांची पहुंच रही है. टीम यह देखेगी कि अपनी रांची स्वच्छता के पैमाने पर किस पायदान पर खड़ी है. यह टीम 10 फरवरी तक रांची में रहेगी.
खास बात यह है कि कार्वी टीम शहर के आम लोगों से कचरा प्रबंधन, डोर टू डोर कचरा उठाव, साफ-सफाई आदि के बारे में जानकारी लेगी़ साथ शहर में सफाई की स्थिति का जायजा लेगी. ऐसे में आम लोगों का फर्ज बनता है कि वे अपने शहर की छवि को बेहतर बनाने में रांची नगर निगम का सहयोग करें और खुले में सड़क पर या नालियों में कचरा न फेंके. इसके अलावा ज्यादा से ज्यादा लोग स्वच्छता एप अपने स्मार्ट फोन पर डाउन लोड करें, क्योंकि राजधानी रांची के जितने ज्यादा लोग इस एप को डाउन लोड करेंगे, उतने ही ज्यादा अंक राजधानी को मिलेंगे़
इधर, निगम से मिली जानकारी के अनुसार पहले दिन केंद्र की टीम नगर निगम जाकर शहर को स्वच्छ रखने को लेकर नगर निगम द्वारा किये गये कार्यों के दस्तावेजों का जायजा लेगी. दस्तावेजों के निरीक्षण के बाद यह टीम नगर निगम द्वारा किये गये कार्यों की वास्तविकता की जांच करेगी.
निगम में दिखा असर : टीम के आगमन को लेकर रांची नगर निगम की भी सफाई व्यवस्था चाक चौबंद दिखी. स्वच्छता को प्रेरणा देते हुए निगम भवन में भी कई होर्डिंग लगाये गये. निगम के सिटी मैनेजरों को भी यह निर्देश दिया गया कि वे केंद्र की टीम के सहयोग के लिए डटे रहें.
4041 शहर भाग ले रहे सर्वेक्षण में
केंद्र सरकार के इस सर्वेक्षण में इस बार देश के 4041 शहर भाग ले रहे हैं. इस बार के सर्वेक्षण की सबसे खास बात यह है कि इसमें देश भर के सभी नगर निकाय भाग ले रहे हैं. इस बार सर्वेक्षण के लिए 4000 अंक रखे गये हैं. ज्ञात हो कि पिछले वर्ष के स्वच्छ सर्वेक्षण में राजधानी रांची को 443 शहरों में 117वां स्थान मिला था.
स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत आम लोगों से पूछे जायेंगे ये सवाल
सवाल : क्या आप जानते हैं कि आपका शहर स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में भाग ले रहा है? (175 अंक)
सवाल : क्या आपको लगता है कि आपका क्षेत्र पिछले साल के मुकाबले इस साल ज्यादा साफ है? (175 अंक)
सवाल : इस साल, क्या आपने सार्वजनिक क्षेत्रों में डस्टबिन का उपयोग शुरू कर दिया है? (150 अंक)
सवाल : क्या इस वर्ष आप अपने घर से अलग-अलग कचरा (गीला एवं सूखा) संग्रहण से संतुष्ट हैं? (175 अंक)
सवाल : आपको लगता है कि पिछले वर्ष की अपेक्षा खुले में पेशाब/शौच करनेवालों की संख्या घटी है? (150 अंक)
सवाल: क्या सामुदायिक शौचालय या सार्वजनिक शौचालय अब अधिक साफ और सुलभ हैं? (175 अंक)
फ्लाई ओवर और स्मार्ट रोड के लिए ली जायेगी राजभवन की 1.63 एकड़ जमीन
सुगम यातायात की जद में अब राजभवन परिसर भी आ गया है. फ्लाई ओवर व तीन स्मार्ट रोड के लिए राजभवन की 1.63 एकड़ जमीन ली जायेगी. यानी राजभवन की बाउंड्री से 35 से लेकर 65 फीट तक हिस्सा सड़क निर्माण व फ्लाई ओवर के लिए लिया जायेगा. नगर विकास विभाग द्वारा इसकी तैयारी आरंभ कर दी गयी है.
रांची : प्रस्तावित फ्लाई ओवर और तीन स्मार्ट रोड के लिए बुधवार को जुडको और नगर निगम की टीम ने राजभवन परिसर में मापी की. राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोष सत्पथी को मापी की कॉपी दे दी गयी है. वहीं, राजभवन में मार्किंग भी कर दी गयी है. बताया गया कि राजभवन गेट नंबर एक के सामने स्थित जाकिर हुसैन पार्क का भी बड़ा हिस्सा टूटेगा.
गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हरमू फ्लाई ओवर व दो स्मार्ट रोड राजभवन से बिरसा चौक व राजभवन से कांटाटोली चौक तक की सड़क का शिलान्यास कर चुकी है. अभी प्रारंभिक रूप से सर्वे आदि का काम शुरू हो चुका है. अब भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया आरंभ होने जा रही है.
दो स्मार्ट रोड की शुरुआत गेट नंबर एक से होगी : बताया गया कि स्मार्ट रोड नंबर-2 राजभवन से बिरसा चौक है. यह सड़क राजभवन गेट नंबर एक से शुरू होकर रातू रोड चौक होते हुए बिरसा चौक तक जायेगा. वहीं, स्मार्ट रोड नंबर -3 राजभवन से कांटाटोली सड़क वाया सर्कुलर रोड भी राजभवन के गेट नबंर एक से शुरू होगा. यानी स्मार्ट रोड संख्या दो व तीन राजभवन के मुख्य प्रवेश द्वारा गेट नंबर एक से ही शुरू होगा. सरकार द्वारा स्मार्ट रोड संख्या चार राजभवन के गेट नंबर दो से शुरू होगा, जो बरियातू रोड होते हुए बूटी मोड़ तक जायेगा. इन तीनों सड़कों की चौड़ाई 29 मीटर की होगी, जिसके लिए राजभवन परिसर से 63 डिसमिल जमीन ली जायेगी. इसकी मापी कर मार्किंग की गयी है.
राजभवन के पश्चिमी हिस्से फ्लाई ओवर की शुरुआत होगी : राजभवन के पश्चिमी हिस्से से हरमू रोड फ्लाई ओवर शुरू होगा, जो हरमू पुल तक बनेगा. इसके लिए पश्चिमी व दक्षिणी हिस्से में करीब एक एकड़ जमीन ली जायेगी.
52 एकड़ में फैला है राजभवन
राजभवन का परिसर कुल 62 एकड़ में है. वहीं, राजभवन परिसर स्थित आड्रे हाउस व सूचना भवन 10 एकड़ में है. शेष राजभवन कुल 52 एकड़ में है. इसमें एक एकड़ 63 डिसमिल जमीन नगर विकास विभाग द्वारा ली जायेगी.
इन परियोजनाओं के लिए हुई मापी
गेट नंबर एक : राजभवन से कांटाटोली स्मार्ट रोड व राजभवन से बिरसा चौक स्मार्ट रोड
गेट नंबर दो : राजभवन से बूटी मोड़ वाया बरियातू रोड
राजभवन का पश्चिमी व दक्षिणी हिस्सा : हरमू फ्लाई ओवर के लिए
कचहरी, सर्कुलर व रेडियम रोड में नहीं लगने दें दुकानेंनगर विकास विभाग ने नगर आयुक्त को दिया सुझाव
रांची : नगर विकास विभाग ने शहर के महत्वपूर्ण इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने का सुझाव नगर आयुक्त को दिया है. विभाग ने कचहरी रोड, सर्कुलर रोड, रेडियम रोड और आसपास की सड़कों पर ठेला-खोमचा व दुकानें नहीं लगने देने को कहा है. खासकर जाकिर हुसैन पार्क से रेडियम चौक तक सड़क पर दोनों अोर बड़ी संख्या में ठेला-खोमचा व दुकानें लगती हैं. विभाग ने इन पर अंकुश लगाने का सुझाव दिया है. विभाग ने सुझाव दिया है कि पार्किंग भी इधर-उधर न होने देें. पार्किंग सरकारी भूमि पर ही हो.
विभाग ने लिखा है कि नागाबाबा खटाल के आसपास व नेताजी सुभाष पार्क के अंदर पौधा बेचने वालों को भी हटा जा सकता है. उन्हें हटा कर यहां पार्किंग की व्यवस्था की जा सकती है.
इस तरह इस इलाके की ट्रैफिक व्यवस्था को बेहतर किया जा सकेगा. जानकारी के मुताबिक नागाबाबा खटाल से एसबीआइ मोड़ तक सड़क पर जगह-जगह ठेला-खोमचा लगा रहता है. सड़क किनारे गाड़ियां भी लगी रहती हैं. इससे अक्सर यहां जाम लगा रहता है. एसबीआइ मोड़ के पास कमिश्नरी चौक तक भी सड़क जाम रहती है. सड़क पर लाइन से पौधों की बिक्री होती है. इस तरह कचहरी रोड, नागाबाबा खटाल से रेडियम चौक व कमिश्नरी चौक, रेडियम रोड, सर्कुलर रोड में जाम लगा रहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें