13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : ईमानदार हैं राजबाला वर्मा, संयुक्त बिहार में हमारे साथ कर चुकी हैं काम : लालू

राजद सुप्रीमो लालू ने कहा, संयुक्त बिहार में हमारे साथ काम कर चुकी हैं सीएस कहा, हम नहीं समझते हैं कि मुख्य सचिव पर कोई गाज गिरेगी रांची : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को हटाये जाने के सवाल पर कहा कि […]

राजद सुप्रीमो लालू ने कहा, संयुक्त बिहार में हमारे साथ काम कर चुकी हैं सीएस
कहा, हम नहीं समझते हैं कि मुख्य सचिव पर कोई गाज गिरेगी
रांची : चारा घोटाला मामले में जेल में बंद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने झारखंड की मुख्य सचिव राजबाला वर्मा को हटाये जाने के सवाल पर कहा कि राजबाला एक ईमानदार अधिकारी है़ं संयुक्त बिहार में वो हमारे साथ काम कर चुकी है़ं हम नहीं समझते हैं कि उन पर कोई गाज गिरेगी.
बिहार इंटर परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में लालू ने कहा कि नालंदा में प्रश्न पत्र लीक होने से बिहार की काफी किरकिरी हुई है़ बिहार परीक्षा समिति के कमिश्नर सह अध्यक्ष आनंद किशोर को जब तक हटाया नहीं जायेगा,तब तक स्थिति नहीं सुधर सकती़ उन्होंने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री व्यर्थ है़ं वह नाम के मंत्री है़ं उनके काम तो उनके अधीनस्थ अफसर अथवा दूसरे लोग करते है़ं ऐसे में बिहार की शिक्षा का स्तर कहां से सुधेरेगा़
अब पलटू राम को किसका डर है
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा पर किये गये सवाल के जवाब में कहा कि हमलोगाें की सुरक्षा तो पलटू राम ने हटा ली है. उन्हें किसका डर है कि उनकी सुरक्षा पर हायतौबा मचाया जा रहा है़ लालू ने मंगलवार को राजद कार्यकर्ता विजय यादव द्वारा मीडिया कर्मियों से बदसलूकी करने के मामले में अपने नेता व कार्यकर्ताओं को कहा कि, आप लोग मीडिया काे सम्मान दे़
वह आपकी बातों को जन-जन तक पहुंचाते है़ं लालू प्रसाद से कोर्ट में मिलने के लिए झारखंड राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी, बिहार के एमएलसी रणविजय सिंह, पूर्व विधायक संजय सिंह, राजद प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, राजद नेता अभय सिंह, अफरोज आलम व पटना महानगर अध्यक्ष संटू कुमार यादव सहित कई नेता व कार्यकर्ता पहुंचे थे़ लालू ने कोर्ट जाने के दौरान रूक कर संटू कुमार यादव से हालचाल पूछा़
464वें गवाह ने दी गवाही
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में आरसी-47 ए/96 (डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी) मामले में लालू प्रसाद पेश हुए़ बुधवार को दो गवाहों की गवाही होनी थी़ विजिलेंस इंस्पेक्टर विधु भूषण द्विवेदी तथा पटना के वित्त विभाग के तत्कालीन अपर सचिव इंदू भूषण पाठक गवाह थे़ विधु भूषण द्विवेदी का पता नहीं चला पाया कि वह कहां रहते है़
जबकि इंदू भूषण पाठक ने 464वें गवाह के रूप में गवाही दी़ सीबीआइ के वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि गवाह ने सांसद रामशरण यादव द्वारा बिहार के पशुपालन विभाग में हुई गड़बड़ी से संबंधित लोकसभा में पूछे गये प्रश्न को देखा और टिप्पणी की़
गवाह ने बताया कि तत्कालीन सचिव महेश प्रसाद, राज्य कैबिनेट मंत्री भोला राम तूफानी, कैबिनेट पशुपालन मंत्री चंद्र देव वर्मा द्वारा रामशरण यादव के कंप्लेन पर कोई कार्रवाई नहीं की थी, इसकी पुष्टि की़ इस दौरान आरसी-20 ए/ 96 में महेश प्रसाद व चंद्र देव वर्मा की प्रति परीक्षण को ग्रहण किया गया़ इधर आरसी-20 ए/96 के पूरक अभिलेख मामले में एएसपी एके झा की सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में गवाही जारी है़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel