रांची: शरद यादव का साथ मिलने के बाद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव बेहद उत्साह से लबरेज नजर आ रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार के साथ-साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर भी अपने ही अंदाज में हमला किया. उन्होंने एक न्यूज को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ‘56 इंच के सीने को नापा गया, तो 36 इंच का ही निकला.’
56 इंच के सीने को जब नापा गया तो वो 36 इंच का ही निकला।https://t.co/XpBMt3xHIO
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 6, 2018
चारा घोटाला मामले में मंगलवार को कोर्ट में पेशी के दौरान लालू अलग रंग में थे. पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में रामजन्म यादव की हत्या मामले में जनतादल यूनाइटेड (जदयू) के विधायक अनंत सिंह पर प्राथमिकी दर्ज होने केमामले में उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार निशाना साधा. कहा कि बिहार में अब महाजंगल राज है.
इसे भी पढ़ें : चारा घोटाला : लालू प्रसाद यादव को कल दो बजे सुनायी जायेगी सजा
लालू ने कहा कि प्रदेश का लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से ध्वस्त है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और बीजेपी वाले कहते हैं कि राजद के कार्यकाल में जंगलराज था, लेकिन आज अनंत पर हत्या के मामले में नामजद प्राथमिकी दर्ज होना बताता है की जदयू और बीजेपी के राज में बिहार की स्थिति क्या है.
लालूप्रसाद यहीं नहीं रुके. सीमा पर लगातार हो रहे युद्धविराम के उल्लंघन पर उन्होंने मोदी सरकार को भी आड़े हाथ लिया. इसके लिए मोदी सरकार को जिम्मेवार ठहरातेहुए राजद सुप्रीमो ने कहा कि सीमा की सुरक्षा करनेमें मोदी सरकार नाकाम है.
इसे भी पढ़ें : जेल में लालू प्रसाद से मिलने की कीमत दो हजार, जानिए क्या है मामला
लालूप्रसाद ने कहा कि सेना को खुली छूट नहीं मिल रही है.यही वजह है कि ऐसे हालात हो गये हैं. प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 56 इंच के सीने को जब नापा गया, तो वो 36 इंच का ही निकला.