Advertisement
लालू प्रसाद ने कहा, बिहार में अब महा जंगलराज
रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कोर्ट में पेशी के बाद कहा कि राजद के शासन के समय बिहार में जंगलराज कहा जाता था. बिहार में अभी रोज हो रही हत्याओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में तो महा जंगलराज […]
रांची : चारा घोटाला में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने कोर्ट में पेशी के बाद कहा कि राजद के शासन के समय बिहार में जंगलराज कहा जाता था. बिहार में अभी रोज हो रही हत्याओं को देखते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में तो महा जंगलराज कायम है.
पलटू राम के शासन में रोज हत्याएं हो रही है़ं ट्रेन में सरेआम हुई हत्या और बिहार में लगातार हो रहे अपराध के प्रश्न पर उन्होंने यह बात कही. सीमा पर जवानाें पर हो रही गोलीबारी और मौत पर उन्होंने कहा कि जब तक मोदी सरकार रहेगी, सीमा पर तैनात जवान बिना मतलब के शहीद होते रहेंगे. इस दौरान दौरान पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी, रणविजय सिंह, डॉ मनोज कुमार, अभय सिंह, राजेश यादव, भाष्कर वर्मा, विजय यादव सहित कई नेता-कार्यकर्ता मौजूद थे. लालू से बातचीत के दौरान विजय यादव ने मीडिया से बदतमीजी की़ इस कारण कुछ मीडियाकर्मी नाराज हो गये़
एएसपी ने दी गवाही : चारा घोटाला के आरसी-20ए/96 मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश की अदालत में सीबीआइ के एएसपी एके झा ने गवाही दी. इस दौरान कोषागार सहायक शाहदेव प्रसाद, लेखापाल भारतेश्वर नारायण लाल दास व ट्रेजरी मैनेजर मोहन गोप का प्रतिपरीक्षण भी किया गया़ मामले में सीबीआइ की ओर वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने पैरवी की़
चारा घोटाला : कोर्ट में लालू प्रसाद ने लगायी हाजिरी
दो की होनी थी गवाही, एक का हो चुका है निधन
चारा घोटाला के आरसी-47 ए/96 मामले में लालू प्रसाद मंगलवार को सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेश हुए. मंगलवार को पशुपालन सहायक राम रतन सिंह व कैबिनेट विजिलेंस में सहायक फनींद्र नारायण सिंह की गवाही होनी थी़ लेकिन फनींद्र नारायण सिंह का निधन हो चुका है़
इसलिए 463वें गवाह के रूप में राम रतन सिंह की गवाही हुई. उन्होंने चाईबासा के तत्कालीन पशुपालन पदाधिकारी बीएन शर्मा के स्थानांतरण संबंधी संचिका को देखकर इसे सत्यापित किया. इस गवाही को आरसी-20 ए/96 से ग्रहण किया गया है़
इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्रा तथा महेश प्रसाद की गवाही के प्रतिपरिक्षण को भी आरसी-20 ए/96 से ग्रहण किया गया. सीबीआइ की ओर से वरीय विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने पैरवी की. उन्होंने बताया कि अभी लगातार लालू प्रसाद की कोर्ट में पेशी होगी. बुधवार को भी लालू को कोर्ट में पेश होना है़
इधर, रिम्स में मेडिकल टीम ने की जगन्नाथ मिश्रा की स्वास्थ्य जांच
रांची : चारा घोटाला में सजायाफ्ता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा का मंगलवार को रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में स्वास्थ्य जांच की गयी. जांच के लिए मेडिकल टीम का सहयोग लिया गया, जिसमें मेडिसिन, कार्डियोलाॅजी व कैंसर विभाग के चिकित्सक शामिल थे. कार्डियोलाॅजी विभाग में उनकी इको जांच की गयी, जिसमें समस्या मिली.
जानकारी के अनुसार जगन्नाथ मिश्रा को कई गंभीर बीमारियां हैं. चारा घोटाला में सजा मिलने के बाद सोमवार को उन्होंने कोर्ट में सरेंडर किया था. कोर्ट से जेल जाने के बाद उन्हाेंने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती किया गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement