12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ का एलान, आज जाम करेंगे रांची की सड़कें, घेरेंगे मुख्यमंत्री आवास

रांची : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ ने घोषणा की है कि वह सोमवार को राजधानी आनेवाली सभी सड़कों को जाम करेगा. साथ ही दोपहर 12 बजे के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जायेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति के अनुसार सरकार संघ की 15 सूत्री मांगों की अनदेखी कर […]

रांची : झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष संघ ने घोषणा की है कि वह सोमवार को राजधानी आनेवाली सभी सड़कों को जाम करेगा. साथ ही दोपहर 12 बजे के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव भी किया जायेगा. संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति के अनुसार सरकार संघ की 15 सूत्री मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसकी वजह से मजबूरन उन्हें यह कदम उठाना पड़ रहा है.
श्री प्रजापति ने बताया कि ‘रोड पर सोकर विरोध’ अभियान के तहत संघ के पदधारी व कार्यकर्ता सुबह सात बजे से ही सभी मार्गों पर वाहनों का परिचालन अवरुद्ध कर देंगे. वे बिरसा चौक, बूटी मोड़, पिस्का मोड़ और दुर्गा सोरेन चौक पर मार्ग जाम करेंगे. इस अभियान को सफल बनाने के लिए राज्य भर से रसोइया, संयोजिका, अध्यक्ष रांची पहुंच चुके हैं.
इसलिए कर रहे हैं आंदोलन : संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति ने बताया कि 19 जनवरी से ही संघ के पदाधिकारी और सदस्य लगातार अनशन पर बैठे हुए हैं.
ये लोग हटायी गयी सरस्वती वाहिनी की अध्यक्ष व संयोजिका को पुन: बहाल करने, रसोइया समेत इन दोनों पदाधिकारियों को महीने में न्यूनतम 18 हजार रुपये वेतन देने और इन तीनों पदों पर काम कर रही महिलाओं को नियमित करते हुए उनकी सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं. चूंकि सरकार ने अब तक इन मांगों पर कोई न्यायोचित फैसला नहीं लिया है, इसलिए संघ ने सड़क जाम की घोषणा की है.
आक्रोश
15 सूत्री मांगों को लेकर 19 दिनों से धरने पर हैं संघ के पदाधिकारी
अब तक सरकार की ओर से नहीं मिला है कार्रवाई का आश्वासन
विरोध में संघ ने की है रांची की सड़कें जाम करने की घोषणा
संघ ने निकाला मशाल जुलूस : ‘रोड पर सोकर विरोध’ अभियान की पूर्व संध्या पर संघ ने रविवार को बिरसा चौक से लेकर हिनू चौक तक मशाल जुलूस निकाला. संघ के सदस्यों ने अपनी मांगों को त्वरित पूरा करने संबंधी तख्तियां भी ले रखी थीं. जुलूस का नेतृत्व अजीत प्रजापति, अनीता देवी और श्री विश्वकर्मा कर रहे थे.
तैनात रहेंगे चार क्यूआरटी और अतिरिक्त जवान
रसोइया संघ की चेतावनी से निबटने से पुलिस ने सुरक्षा-व्यवस्था की तैयारी कर ली है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार देर रात रसोइया संघ के प्रतिनिधियों से जिला प्रशासन के अधिकारी बात कर रहे हैं, ताकि वे अपनी चेतावनी वापस ले लें. लेकिन सतर्कता के दृष्टिकोण से रसोइया संघ की चेतावनी से निबटने के लिए चार क्यूआरटी का गठन किया गया है. इसके अलावा विभिन्न चौक-चौराहों पर अतिरिक्त जवानों को तैनात किया जायेगा. मामले को लेकर सभी थानेदारों को एलर्ट कर दिया गया है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel