रांची : बिहार लेनिन के नाम से प्रसिद्ध शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर प्रतिमा का अनावरण रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने किया. इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के कई सांसद और विधायक पहुंचे थे. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मंत्री सह रालोसपा नेता भगवान सिंह कुशवाहा मौजूद थे. कार्यक्रम में विधायक जय प्रकाश वर्मा, विधायक नवीन जयसवाल, पूर्व विधायक लोकनाथ महतो और अन्य लोग उपस्थित हुए.
Advertisement
रामटहल चौधरी ने किया शहीद जगदेव प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण
रांची : बिहार लेनिन के नाम से प्रसिद्ध शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती के मौके पर प्रतिमा का अनावरण रांची के सांसद रामटहल चौधरी ने किया. इस कार्यक्रम में बिहार और झारखंड के कई सांसद और विधायक पहुंचे थे. मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व मंत्री सह रालोसपा नेता भगवान सिंह कुशवाहा मौजूद […]
अध्यक्ष धर्मेन्द्र महतो ने बताया कि बिहार लेनिन जगदेव बाबू का जीवन दलित, शोषित पीड़ितों के हक के लिए आजीवन लड़ाई लड़े. यह सिर्फ शुरुआत है, आगे चलकर उनके नीति सिद्धांतों पर चलने की कोशिश की जायेगी. इस मौके पर 300 से ज्यादा लोग उपस्थित हुए. मौके पर झारखंड – बिहार के कई दिग्गज नेता उपस्थित हुए.
कौन थे जगदेव प्रसाद
जगदेव प्रसाद का जन्म 2 फरवरी 1922 को बोध गया के समीप कुर्था प्रखंड के कुरहारी ग्राम में अत्यंत निर्धन परिवार में हुआ था.जगदेव बाबू ने 1967 के विधानसभा चुनाव में कुर्था सीट से जोरदार जीत दर्ज की थी. लोकतंत्र पर गहरी आस्था रखने वाले जगदेव प्रसाद ने जातिवाद के खिलाफ लड़ाई की. जीवन के प्रारंभिक दौर में पत्रकार की भूमिका निभा चुके जगदेव प्रसाद ने शोषित वर्ग की आवाज उठाने का काम किया. 1974 में एक राजनीतिक रैली में उनके गर्दन में गोली लगने से मौत हो गयी. इस दौरान वह वहां एक रैली को संबोधित कर रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement