रांची : हरमू फ्लाई ओवर के लिए शुक्रवार को एक बार फिर से मापी का मिलान किया गया. भवन निर्माण विभाग, रांची जिला प्रशासन, जुडको और नगर निगम की टीम ने रातू रोड चौक से लेकर हरमू पुल तक मापी की. डीपीआर में बनाये गये ड्राइंग से मापी का मिलान किया गया.
टीम ने रांची गोशाला की पूरी बाउंड्री की मापी की. साथ ही शनि मंदिर, देवी मंदिर समेत तमाम दुकानों की मापी भी की गयी. किशोरगंज चौक के समीप स्थानीय लोगों ने टीमके लोगों के साथ बहस भी की. स्थानीय लोगों का कहना था कि उन्हें मापी कर बताया जाये कि उनकी कितनी जगह जायेगी.
पर टीम के लोगों ने कहा कि यह अभी नहीं बता सकते. केवल मापी का मिलाना ड्राइंग से किया जा रहा है. इसके बाद लोगों ने थोड़ी देर के लिए हंगामा भी किया. पर पुलिस के हस्तक्षेप से लोग शांत हो गये. इसके बाद टीम के लोगों ने मापी कार्य को संपन्न किया.
कार्य प्रगति पर है
मापी के लिए पहुंची थी भवन निर्माण विभाग, रांची जिला प्रशासन, जुडको और नगर निगम की टीम
रातू रोड चौक से हरमू पुल तक की हुई मापी, गोशाला से लेकर मंदिर और दुकानों की भी हुई मापी
कुछ देर तक के लिए स्थानीय लोगों ने किया हंगामा, लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप से शांत हो गये लोग