21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकोरिया कांड में नया खुलासा :मुठभेड़ में मारे गये 12 लोगों 5 नाबालिग थे, पर शपथ पत्र में CID ने छुपाया

रांची : पलामू के बकोरिया में आठ जून 2015 को कथित मुठभेड़ में मारे गये 12 लोगों में पांच नाबालिग थे. इस बात का दावा अब मृतक के परिजनों ने भी किया है. प्रभात खबर के पास उपलब्ध दस्तावेज और ग्रामीणों के दावे के अनुसार, घटना में मारे गये महेंद्र सिंह की उम्र उस समय […]

रांची : पलामू के बकोरिया में आठ जून 2015 को कथित मुठभेड़ में मारे गये 12 लोगों में पांच नाबालिग थे. इस बात का दावा अब मृतक के परिजनों ने भी किया है. प्रभात खबर के पास उपलब्ध दस्तावेज और ग्रामीणों के दावे के अनुसार, घटना में मारे गये महेंद्र सिंह की उम्र उस समय मात्र 12 साल ही थी. वहीं उमेश सिंह की उम्र करीब 10 साल थी. परिजनों ने घटना के समय चरकू तिर्की की उम्र 12 वर्ष, सत्येंद्र पहरहिया की उम्र 16 वर्ष और बुद्धराम उरांव की उम्र 17 वर्ष होने का दावा किया है.
वहीं, दूसरी ओर सीआइडी के एसपी सुनील भास्कर ने कोर्ट में दायर शपथ पत्र में किसी को भी नाबालिग नहीं बताया है. शपथ पत्र में मरनेवाले किसी भी व्यक्ति की उम्र का उल्लेख नहीं है. शपथपत्र में इस बात का उल्लेख है कि मुठभेड़ में मारे गये 12 शवों की पहचान अनुसंधान के दौरान कर ली गयी है.
मृतकों में उदय यादव, योगेश कुमार यादव, चालक एजाज अहमद, अमलेश यादव, देवराज यादव उर्फ अनुराग उर्फ डॉक्टर, संतोष यादव, नीरज यादव, बुधराम उरांव, हरातू गांव निवासी महेंद्र खरवार, बरवाडीह थाना क्षेत्र निवासी सत्येंद्र पहरहिया, चरकू उरांव और उमेश खरवार शामिल हैं.
एसपी ने अपने शपथ पत्र में लिखा है कि मुठभेड़ में मारे गये लोगों में चालक को छोड़ कर अन्य स्थापित नक्सली थे. सभी भाकपा माओवादी के विंग पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला अार्मी के सदस्य थे.
शपथ पत्र के अनुसार, 10 साल का उमेश और 12 साल का महेंद्र भी नक्सली था और ये दोनों भी पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला अार्मी के सदस्य थे. शपथपत्र में देवराज उर्फ अनुराग और अमलेश यादव को छोड़ कर किसी अन्य के नक्सली रिकॉर्ड का कोई उल्लेख नहीं किया गया है. शपथ पत्र में चरकू तिर्की के नाम का उल्लेख चरकू उरांव के रूप में किया गया है. अनुराग के खिलाफ 33 केस दर्ज होने की बात कही गयी है. वहीं, अमलेश के खिलाफ पांकी थाने में एक केस दर्ज होने का उल्लेख है.
इनके नाबालिग होने का दावा
चरकू तिर्की (12 वर्ष)
सत्येंद्र पहरहिया (16 वर्ष)
बुद्धराम उरांव (17 वर्ष)
उमेश सिंह (10 वर्ष)
महेेंद्र सिंह खरवार (12 वर्ष)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें