21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड : डीआइजी प्रभात कुमार को वीरता पदक, 795 पुलिस अफसरों को पुलिस पदक

रांची : झारखंड कैडर के 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रभात कुमार को भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर चंदन को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. प्रभात कुमार ने रांची के एसएसपी रहते खूंटी के मारंगहदा गांव के […]

रांची : झारखंड कैडर के 2004 बैच के आइपीएस अधिकारी प्रभात कुमार को भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर चंदन को मुठभेड़ में मार गिराने के लिए राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसकी घोषणा की है. प्रभात कुमार ने रांची के एसएसपी रहते खूंटी के मारंगहदा गांव के समीप दुलमी में चंदन को मार गिराया था. मुठभेड़ के दौरान नक्सलियों ने प्रभात कुमार की छाती और बांह में गोली भी मार दी थी.
लंबे इलाज के बाद वह ठीक हुए. फिलहाल बोकारो रेंज के डीआइजी हैं. प्रभात कुमार सबसे पहले खूंटी के एसपी बने थे. इसके बाद सिमडेगा और देवघर जिले के एसपी भी रहे. कोल्हान डीआइजी के पद पर भी कार्य किया. मूल रूप से हजारीबाग जिले के निवासी हैं. मुख्यमंत्री ने भी 14 नवंबर 2017 को उन्हें सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया था.
एसपी आलोक सहित नाै को सराहनीय सेवा पदक : स्पेशल ब्रांच के एसपी आलोक सहित नौ पुलिसकर्मियों को सेवा के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सराहनीय सेवा पदक दिया जायेगा.
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसकी अधिसूचना जारी की है. आलोक के अलावा जैप-तीन के अरमोरर दारोगा रमेश भगत, पलामू जिला बल के एएसआइ मंतुष्ट महतो, जैप-छह के हवलदार बिनोद कुमार जायसवाल, आइआरबी-तीन के हवलदार रामलाल राम, जैप-एक के हवलदार संजय थापा, गढ़वा जिला बल के हवलदार धनेश सिंह व राजेश्वर प्रसाद और हवलदार अब्दुल खैर को भी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति का सराहनीय सेवा पदक दिया जायेगा.
795 पुलिस अफसर को पुलिस पदक
इस वर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 795 पुलिसकर्मियों को पदक प्रदान किये गये हैं. 107 पुलिसकर्मियों को पुलिस वीरता पदक, 75 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व 613 पुलिसकर्मियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किये गये हैं.बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को विशिष्ट सेवा के लिए पुलिस पदक प्रदान किये गये हैं. झारखंड से एक को गेलैंट्री अवॉर्ड तथा नौ को विशिष्ट सेवा के लिए पदक प्रदान किया गया है. 107 वीरता पुरस्कारों में से 66 जम्मू और कश्मीर के लिए, 35 उग्र वामपंथ प्रभावित क्षेत्रों के लिए और तीन पूर्वोत्तर क्षेत्रों के लिए हैं.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel