रांची़ राज्य प्रशासनिक सेवा के 16 अफसरों को जिला अापूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. सभी अफसरों को पूर्व पदस्थापित जिले का ही प्रभार दिया गया है. इसके अलावा पांच अन्य अधिकारियों का भी तबादला किया गया है. कार्मिक विभाग ने इससे संबंधित अादेश जारी कर दिया है.
नाम कहां गये
राजू रंजन राय जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, चाईबासा
संदीप बक्शी अपर समाहर्ता, भूमि सुधार एवं नक्सल, पलामू
रामचंद्र पासवान उप सचिव, खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले के विभाग
कुंज बिहार पांडेय डीएसओ, सरायकेला-खरसावां (अप्र)
अंजनी कुमार दुबे डीएसओ, देवघर (अप्र)
अनमोल कुमार सिंह डीएसओ, साहेबगंज (अप्र)
अरविंद कुमार डीएसओ, सिमडेगा (अप्र)
जय किशोर प्रसाद डीएसओ, चाईबासा (अप्र)
रणजीत कुमार सिन्हा डीएसओ, लोहरदगा (अप्र)
रणजीत कुमार लाल डीएसओ, खूंटी (अप्र)
अनिल कुमार तिर्की डीएसओ, गोड्डा (अप्र)
आलोक शिकारी कच्छप डीएसओ, गुमला (अप्र)
प्रवीण कुमार गगराई डीएसओ, कोडरमा (अप्र)
राधेश्याम प्रसाद डीएसओ, गढ़वा (अप्र)
विधान चंद्र चौधरी डीएसओ, जामताड़ा (अप्र)
सुरेंद्र कुमार डीएसओ, रामगढ़ व डीपीआरओ, रामगढ़ (अप्र)
भोगेंद्र ठाकुर डीएसओ, हजारीबाग व डीपीआरओ, हजारीबाग (अप्र)
शिवनारायण यादव डीएसओ, दुमका व डीपीआरओ, दुमका (अप्र)
योगेंद्र प्रसाद डीएसओ, गिरिडीह (अप्र)
सीमा दीपिका टोप्पो कार्यपालक दंडाधिकारी, सिमडेगा
संजय कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी, साहेबगंज
