22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेयर व डिप्टी मेयर ने की फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक, कहा लालपुर सब्जी बाजार सुबह छह से एक बजे तक लगेगा

रांची: लालपुर में फुटपाथ दुकानदार सुबह छह से दोपहर एक बजे तक बाजार लगायेंगे. एक बजे के बाद विक्रेता दुकान हटा लेंगे. मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया. मेयर व डिप्टी मेयर ने सुबह नौ बजे फुटपाथ दुकानदारों के […]

रांची: लालपुर में फुटपाथ दुकानदार सुबह छह से दोपहर एक बजे तक बाजार लगायेंगे. एक बजे के बाद विक्रेता दुकान हटा लेंगे. मेयर आशा लकड़ा व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने शनिवार को फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक करने के बाद यह निर्णय लिया. मेयर व डिप्टी मेयर ने सुबह नौ बजे फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनीं.

सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि पांच घंटे के बाजार में हमारा सब्जी नहीं बिक पाती है. ठंड के कारण लोग देर से निकलते हैं. ऐसे में समय बढ़ाया जाये. मेयर व डिप्टी मेयर ने सब्जी विक्रेताओं को आश्वासन दिया कि अब एक बजे तक आप लोग बाजार लगा सकते हैं. नगर निगम से इस संबंध में आदेश जारी कर दिया जायेगा. इधर, सुबह 10 बजे के बाद पुलिसकर्मी घूम-घूम कर सब्जी विक्रेताओं से बाजार समेटने का आग्रह कर रहे थे.

दिन भर नहीं सजा बाजार, शाम को छिटपुट लगाया
पुलिस व इंफोर्समेंट टीम के भय से सब्जी विक्रेताओं ने निगम द्वारा निर्धारित समय पर 10 बजे के बाद अपनी-अपनी दुकानों को हटा लिया. कुछ सब्जी वाले ही दुकान लगाकर बैठे थे.
दिन में बहुत कम सब्जी की दुकानें लगी थीं. दोपहर में इंफोर्समेंट टीम ने यहां आकर दुकानों को बंद कराया. हालांकि शाम के बाद लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक छिटपुट सब्जी की दुकानें लगी थीं.
बुलडोजर से अस्थायी दुकानों को हटाया गया
इंफोर्समेंट टीम लालपुर सब्जी बाजार को दोपहर साढ़े तीन बजे खाली कराने पहुंची. टीम बुलडोजर के साथ पहुंची थी. इस दौरान सड़क किनारे लगी लगभग तीन-चार अस्थायी दुकानों को बुलडोजर से हटाया गया. साथ ही कई जगहों पर जमीन समतलीकरण का काम भी किया गया. इस दौरान टीम के सदस्यों ने निर्धारित समय के बाद लगी सब्जी दुकानों पर भी कार्रवाई की. उन्होंने पहले सब्जी विक्रेताओं से खुद ही दुकान समेटने का आग्रह किया. इसके बाद भी दुकान नहीं समेटने पर सब्जी को जब्त कर लिया. लालपुर से डिस्टिलरी तालाब तक अभियान चला कर सब्जी को जब्त किया गया. हालांकि सब्जी विक्रेताओं के आग्रह पर टीम ने उन्हें सब्जी लौटा दी.
फुटपाथ दुकानदारों ने निकाला जुलूस
रांची फुटपाथ दुकानदार हॉकर संघ के बैनर तले शनिवार को लालपुर मंदिर से बिरसा मुंडा समाधि स्थल पर जुलूस निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह एवं महासचिव अनिता दास ने किया. जुलूस में दर्जनों फुटपाथ दुकानदार व सब्जी विक्रेता शामिल हुए. इससे पूर्व लालपुर मंदिर में फुटपाथ दुकानदारों के साथ बैठक हुई. फुटपाथ दुकानदारों के लिए बनाये गये कानून पथ विक्रेता अधिनियम -2014 पर चर्चा हुई. इसमें यह कहा गया कि फुटपाथ दुकानदारों के कार्यों की समीक्षा करने व निर्णय लेने का अधिकार टाउन वेंडिंग कमेटी को मिला है, लेकिन सरकार अपने हिसाब से निर्णय ले रही है. सरकार ने नियम-कानून को मजाक बना कर रख दिया है. शनिवार की रात को संघ कार्यालय में बैठक कर आगे की रणनीति तय की गयी. बैठक में कार्यसमिति के सदस्य, लालपुर बाजार फुटपाथ दुकानदार संघ के अध्यक्ष दीपक सिंह, महासचिव अनिता दास एवं नेशनल हॉकर फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव शक्तिमान घाेष, शर्मिला एवं मनोज महतो मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें