21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्र संघ चुनाव में चर्चा श्यामा प्रसाद मुखर्जी और बिरसा मुंडा पर, देखें लाइव

रांची : रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. छात्र चर्चा कर रहे हैं कि इस बार चुनाव में छात्र नेताओं के लिए मुद्दा क्या होगा. रांची विश्वविद्यालय में अच्छी लाइब्रेरी, लैब, वाईफाई अपनी बिल्डिंग जैसे मुद्दे अहम है. प्रभात खबर डॉट कॉम की लाइव टीम ने आज कई छात्र नेताओं […]

रांची : रांची विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज है. छात्र चर्चा कर रहे हैं कि इस बार चुनाव में छात्र नेताओं के लिए मुद्दा क्या होगा. रांची विश्वविद्यालय में अच्छी लाइब्रेरी, लैब, वाईफाई अपनी बिल्डिंग जैसे मुद्दे अहम है. प्रभात खबर डॉट कॉम की लाइव टीम ने आज कई छात्र नेताओं से बातचीत की.

छात्र नेताओं ने माना कि ऐसे कई काम है जो अबतक नहीं हुए, रांची कॉलेज कैंपस को नो होर्न जोन बनाने की मांग रखी गयी है. वाईफाई की प्रक्रिया पूरी हो गयी. पैसे भी दे दिये गये लेकिन अबतक छात्रों को लाभ नहीं मिला है. छात्र नेता भी मानते हैं कि अब पहले की तरह स्थिति नहीं है छात्र भी अच्छी तरह समझते हैं कि उनके हित में क्या है और क्या नहीं, कौन उनके लिए काम कर सकता है. उनकी तकलीफ समझता है.
प्रभात खबर डॉट कॉम लाइव कार्यक्रम में छात्र नेताओं ने रांची विश्वविद्यालय का नाम बदलने पर भी अपनी राय रखी. इस मामले में छात्र दो गुट में बट गये थे. एबीवीपी नाम बदलने के पक्ष में था जबकि दूसरे इसका विरोध कर रहे थे. छात्र नेताओं ने कहा, नाम नहीं बदला जाना चाहिए अगर बदलना ही तो बिरसा मुंडा के नाम पर रखा जाए.
दूसरी तरफ एबीवीपी के छात्र नेताओं का कहना है कि कभी भी महापुरुषों को सीमाओं में नहीं बांधना चाहिए. श्मामा प्रसाद मुखर्जी कम उम्र के शिक्षाविद थे अगर उनके नाम से विश्वविद्यालय का नाम रखा जायेगा तो गलत क्या है. बाकि के छात्र संगठन एक जुट होकर कह रहे थे कि यहां के लोगों की भावनाओं का भी ध्यान रखा जाना चाहिए. छात्रसंघ चुनाव में रांची विश्वविद्यालय को बेहतर करने पर चर्चा कम और और नाम बदलने और राष्ट्रीय राजनीति पर चर्चा अधिक है.
कब होना है चुनाव
11 दिसंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. सभी पीजी विभाग व कॉलेजों में प्रत्यक्ष चुनाव के लिए मतदान 18 दिसंबर को होगा, वहीं, विश्वविद्यालय स्तर पर अप्रत्यक्ष चुनाव के लिए मतदान 24 दिसंबर को होगा। छात्र संघ चुनाव की घोषणा के कारण रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने क्रिसमस का अवकाश 2 दिन के लिए आगे बढ़ा दिया है। अब अवकाश 23 दिसंबर की बजाय 25 दिसंबर से होगा। विभिन्न छात्र संगठनों ने विश्वविद्यालय प्रशासन के छात्र संघ चुनाव कराने के निर्णय का स्वागत किया है.
प्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम
पीजी विभाग व कॉलेजों में नामांकन जमा करने की तिथि- 11-12 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक, पीजी रसायन शास्त्र विभाग में
नामांकन की स्क्रूटनी- 13 दिसंबर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।
नामांकन वापस लेने की तिथि- 15 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक।
उम्मीदवारों की सूची का प्रकाशन- 15 दिसंबर शाम 4:00 बजे।
चुनाव प्रचार अभियान की समाप्ति- 16 दिसंबर शाम 4:00 बजे।
प्रत्यक्ष चुनाव- 18 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
मतगणना व शपथ ग्रहण – 19 दिसंबर सुबह 10:00 बजे से।
अप्रत्यक्ष चुनाव कार्यक्रम
निर्वाचित उम्मीदवारों की मतदाता सूची का प्रकाशन डीएसडब्ल्यू ऑफिस में- 20 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक।
नामांकन जमा करने की तिथि- 21 दिसंबर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक।
स्क्रूटनी- 21 दिसंबर दोपहर 3:00 बजे के बाद।
उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन- 21 दिसंबर शाम 5:00 बजे।
मतदान- 24 दिसंबर मल्टीपरपस एग्जामिनेशन हॉल सुबह 10:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक।
मतगणना व शपथ ग्रहण- 24 दिसंबर शाम 4:00 बजे के बाद
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel