22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमडीएम के 100 करोड़ ट्रांसफर का मामला, सीबीआइ ने दर्ज की प्राथमिकी, छापेमारी

रांची: सीबीआइ रांची (एसीबी) ने मध्याह्न भोजन के पैसे भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इस कंपनी के संजय तिवारी व सुरेश कुमार ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की. स्टेट बैंक आफ इंडिया (हटिया) के पूर्व डिप्टी मैनेजर के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी संजय तिवारी के […]

रांची: सीबीआइ रांची (एसीबी) ने मध्याह्न भोजन के पैसे भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर किये जाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर इस कंपनी के संजय तिवारी व सुरेश कुमार ठिकानों पर बुधवार को छापेमारी की. स्टेट बैंक आफ इंडिया (हटिया) के पूर्व डिप्टी मैनेजर के ठिकानों पर छापा मारा. छापेमारी संजय तिवारी के वसुंधरा अशोक नगर इनक्लेव के 10वीं मंजिल स्थित फ्लैट (संख्या 1008), कंपनी के पार्टनर सुरेश कुमार के बसंती रेसिडेंसी में दूसरी मंजिल स्थित फ्लैट और एसबीआइ के पूर्व डिप्टी मैनेजर अजय उरांव के मिसिर गोंदा व तुपुदाना स्थित आवास पर की गयी.

छापेमारी के दौरान जालसाजी कर बिल्डर की कंपनी के खाते में ट्रांसफर हुई 100.01 करोड़ की राशि में से कुछ रकम एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, एसआरइआइ इक्विपमेंट फाइनांस लिमिटेड और चोला मंडलम् इंवेस्टमेंट में जमा कराने से संबंधित दस्तावेज सीबीआइ ने जब्त किये हैं.

चार को बनाया है नामजद : सीबीआइ ने मामले में भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी सहित चार को नामजद अभियुक्त बनाया है. प्राथमिकी कहा गया है कि एसबीआइ हटिया में मध्याह्न भोजन का बचत खाता है. इस खाते से सुनियोजित साजिश के तहत 100.01 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन और इसके पार्टनर के खाते में ट्रांसफर हुए.

बैंक के तत्कालीन डिप्टी मैनेजर अजय उरांव ने यह राशि ट्रांसफर की. इसके बाद भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के संजय तिवारी और पार्टनर ने इस राशि मेें से कुछ रकम दूसरे बैंकों और वित्तीय संस्थाओं में जमा करा दी. बाद में बैंक ने इस राशि में 76,29,13,000 रुपये की वसूली कर ली. बाकी बची 23,72,28,016 रुपये की वसूली नहीं कर सकी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें