19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची विवि में छात्र संघ चुनाव : एक प्रत्याशी अधिकतम पांच हजार रुपये ही कर सकेंगे खर्च

रांची : रांची विवि में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विवि में आचार संहिता लागू हो गयी है. जिन प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज है, वे चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. विवि चुनाव आचार संहिता के तहत एक प्रत्याशी अधिकतम पांच हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा. […]


रांची :
रांची विवि में छात्र संघ चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही विवि में आचार संहिता लागू हो गयी है. जिन प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज है, वे चुनाव में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. विवि चुनाव आचार संहिता के तहत एक प्रत्याशी अधिकतम पांच हजार रुपये खर्च कर सकेंगे. चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा. उम्मीदवार को चुनाव प्रचार करने के लिए भी कई बंदिशें रहेंगी. उल्लेखनीय है कि रांची विवि अंतर्गत कॉलेजों व पीजी विभागों में 18 दिसंबर 2017 को मतदान होंगे, जबकि विवि स्तर पर 24 दिसंबर को मतदान होंगे.

उम्मीदवारों के लिए यह जरूरी
छपे-छपाये पंपलेट का प्रयोग नहीं कर सकेंगे. सिर्फ हाथ से लिखे व निर्मित पोस्टर का ही प्रयोग कर सकेंगे.
विवि परिसर में दीवाल पर किसी प्रकार का चुनाव से संबंधित लेखन का काम नहीं करेंगे.
कॉलेज/विभाग में प्रचार-प्रसार के लिए संबंधित कॉलेज के प्राचार्य या विभाग के अध्यक्ष द्वारा आवंटित जगह पर ही अपना प्रचार कर सकेंगे.
प्रचार के लिए ध्वनि विस्तारक यंत्र, माइक या साउंड बॉक्स, पशुओं का प्रयोग नहीं करेंगे.
अपने पक्ष में मतदान करने के लिए उम्मीदवार किसी भी तरह से वोटर (छात्र-छात्रा) को प्रभावित नहीं करेंगे
क्लास रूम में विद्यार्थियों को वोट देने की अपील करने के लिए पहले उम्मीदवार को प्राचार्य/विभागाध्यक्ष व संबंधित क्लास रूम के शिक्षक से अनुमति लेना आवश्यक होगा
चुनाव प्रचार के दौरान कोई भी उम्मीदवार दूसरे उम्मीदवार की निजी जिंदगी के बारे में कुछ भी नहीं बोलेंगे
चुनाव लिंग्दोह कमेटी व सुप्रीम कोर्ट के आदेश तथा यूजीसी के निर्देश के आलोक में कराये जायेंगे
सभी कॉलेज में चुनाव कराने की जिम्मेवारी संबंधित प्राचार्य की होगी. उन्हें को निर्वाचन पदाधिकारी बनाया गया है.
चुनाव के लिए जिला प्रशासन से मदद मांगी
रांची विवि प्रशासन ने विवि छात्र संघ चुनाव को लेकर जिला प्रशासन से मदद मांगी है. विवि अंतर्गत 15 अंगीभूत कॉलेज व 22 पीजी विभाग में छात्र संघ चुनाव होने हैं. पीजी विभाग के लिए कुछ ही बूथ बनाये जायेंगे, जबकि सभी कॉलेजों में अपना-अपना बूथ होगा. विवि प्रशासन ने मतदान, मतगणना, शपथ ग्रहण के लिए जिला प्रशासन से अतिरिक्त पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की व्यवस्था करने की मांग की है. रांची विवि प्रशासन ने चुनाव के मद्देनजर रांची, खूंटी, सिमडेगा, गुमला व लोहरदगा जिला उपायुक्त से मदद मांगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें