21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू जी रांची आकर हाजिरी बनायें और कांके घूमकर लौट जायें : गिरिराज सिंह

रांची : केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह रांची पहुंचे. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान की निंदा की. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पतन हो जायेगा. लालू के इस बयान पर प्रतिक्रिया […]

रांची : केंद्रीय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह रांची पहुंचे. उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के बयान की निंदा की. लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि गुजरात चुनाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी का पतन हो जायेगा. लालू के इस बयान पर प्रतिक्रिया जताते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद ऐसे नेता है, जिनके पास कोई विजन नहीं है. लालू जी रांची आकर अदालत हाजिरी लगायें और कांके घूमकर लौट जायें.

गिरिराज सिंह ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐसे व्यक्ति है, जिन्होंने विदेशों में भी देश का मान बढ़ाया है. लोकतंत्र में एक गरीब आदमी चाय बेचने वाला भी प्रधानमंत्री बन सकता है, जबकि कांग्रेस में गांधी परिवार को छोड़कर कोई दूसरा प्रधानमंत्री नहीं बन सकता. उन्होंने कहा कि अभी फिर से कांग्रेस के अहंकार ने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष किया है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
फिल्म पद्मावती का किया विरोध
सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरिराज सिंह ने पद्मावती फिल्म को लेकर विरोध जताया. उन्होंने शुक्रवार को रांची में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि पद्मावती फिल्म देश की अस्मिता के साथ खिलवाड़ है. इसका विरोध सिर्फ करणी सेना या राजपूतों को नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक को करना चाहिए.
श्री सिंह ने कहा कि अगर कोई बापू, रानी लक्ष्मी बाई जैसे विभूतियों के खिलाफ बोलेगा, तो क्या इसका विरोध नहीं होना चाहिए. क्या किसी फिल्मकार में यह हिम्मत है कि दूसरे समुदाय के ऊपर इस तरह की फिल्में बनाये?मोदी ने देश का मान बढ़ाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें