Advertisement
झारखंड : जिन्होंने पेड़ काटने की शिकायत की, उन्हीं को थमा दिया नोटिस
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अपर चुटिया स्थित प्राचीन राम मंदिर परिसर में लगे बरगद के पेड़ को किसी ने पांच अक्तूबर की रात काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था. इस मामले में छह अक्तूबर को श्री राम जानकी प्रबंधन समिति की ओर से चुटिया थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन पुलिस […]
रांची : चुटिया थाना क्षेत्र के अपर चुटिया स्थित प्राचीन राम मंदिर परिसर में लगे बरगद के पेड़ को किसी ने पांच अक्तूबर की रात काट कर क्षतिग्रस्त कर दिया था.
इस मामले में छह अक्तूबर को श्री राम जानकी प्रबंधन समिति की ओर से चुटिया थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. लेकिन पुलिस ने पेड़ काटनेवालों पर कार्रवाई के बजाय मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों पर ही 107 के तहत कार्रवाई कर दी. पुलिस पर यह आरोप श्री राम जानकारी मंदिर समिति के प्रवक्ता रवि सिंह ने लगाया है.
रवि सिंह ने शुक्रवार को बताया कि चुटिया पुलिस ने मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े रोहित ठाकुर, अजय कुमार, धंजू नायक, मुन्ना नायक, रवि सिंह, गुजा तिर्की और लखन महतो सहित नौ लोगों के खिलाफ 107 की कार्रवाई के लिए एसडीओ के पास अनुशंसा की थी.
इसके बाद सभी को एक नवंबर को न्यायालय से जारी 107 का नोटिस थमा दिया गया. रवि सिंह ने चुटिया पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते कहा कि पेड़ काटने की घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश था. आक्रोशित लोगों को मंदिर प्रबंधन समिति से जुड़े लोगों ने ही समझा- बुझाकर शांत कराया था.
लेकिन मामले में पुलिस ने दोषी की पहचान कर उन पर कार्रवाई करने के बजाय शिकायत करनेवालों को ही आरोपी बना दिया. ऐसे में कोई भी व्यक्ति न्याय के लिए थाना कैसे जायेगा. घटनास्थल पर ही सीसीटीवी कैमरा लगा है. इसकी जांच कर पुलिस दोषियों के बारे में पता लगा सकती है. लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी की जांच तक नहीं की.
शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए की है कार्रवाई : थाना प्रभारी
चुटिया थाना प्रभारी अनिल कर्ण ने बताया कि मामले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 107 की कार्रवाई की गयी है. जिन्हें नोटिस मिला है, उन्हें आश्वासन दिया गया है कि उनके खिलाफ 107 के तहत कार्रवाई नहीं की जायेगी. इस मामले में एक शुद्धि पत्र भेजा जायेगा, ताकि आगे की कार्रवाई पर रोक लगायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement