कारण है कि पेपर दो में हो भाषा में पूछे गये सभी 100 प्रश्न हो हयम-सनागोम ओन्डो: बाकणा नामक एक 138 पेज की प्रैक्टिस बुक से पूछे गये हैं. एक ही किताब से न सिर्फ सभी सवाल पूछ गये हैं, बल्कि पूछे गये सभी सवाल के अॉप्शन (ए, बी, सी, डी ) भी वही है, जो उस प्रैक्टिस बुक में दिया गया है. यही वजह है कि परीक्षा में गड़बड़ी होने का आरोप लगाया जा रहा है.
Advertisement
हो भाषा में एक ही प्रैक्टिस बुक से पूछे सभी 100 सवाल
रांची/जमशेदपुर: इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हो भाषा में सभी 100 सवाल एक ही अभ्यास पुस्तिका से पूछे गये. आठ अक्तूबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में अमीन, राजस्व कर्मचारी, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक और गणक पद के लिए राज्य के कुल 1.28 लाख […]
रांची/जमशेदपुर: इंटरमीडिएट स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में हो भाषा में सभी 100 सवाल एक ही अभ्यास पुस्तिका से पूछे गये. आठ अक्तूबर को झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने इंटरमीडिएट स्तर की संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा ली थी. इस परीक्षा में अमीन, राजस्व कर्मचारी, कनीय क्षेत्रीय अन्वेषक और गणक पद के लिए राज्य के कुल 1.28 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा में तीन पेपर थे. पेपर दो (जनजातीय/ क्षेत्रीय एवं अन्य भाषा ज्ञान) में हो भाषा में पूछे गये प्रश्नों पर सवाल खड़े किये जा रहे हैं.
रांची विवि के प्रोफेसर ने तैयार की है प्रैक्टिस बुक
जिस प्रैक्टिस बुक हो हयम- सनागोम ओन्डो: बाकणा (हो भाषा-साहित्य एवं व्याकरण) से सभी सवाल पूछने का मामला सामने आया है, उस पर रांची विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ प्रदीप कुमार बोदरा व शिक्षिका डॉ लक्ष्मी पिंगुवा का नाम है. इस मामले में डॉ लक्ष्मी पिंगुवा से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल अॉफ था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement