रांची :चेशायर हाेम रोड स्थित मां इनक्लेव के समीप गुरुवार दोपहर तीन बजे रिम्स की जूनियर डॉक्टर से बाइक सवार अपराधियों ने सोने की चेन छिन ली. बताया जाता है कि उस चेन में हीरा का लॉकेट लगा हुआ था़ जानकारी के मुताबिक वह इलाका सदर व बरियातू दोनों थाना का क्षेत्र है़
इस संंबंध में सदर थाना मेें प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है़ बताया जाता है कि स्थानीय लाेगों से छिनतई की जानकारी मिलने के बाद दोनों थाना की पुलिस ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर जाकर मामले की छानबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. समाचार लिखे जाने तक पुिलस आरोपियों की तलाश कर रही थी.
