Advertisement
Jharkhand : मोबाइल के प्रति बढ़ रही दीवानगी, हर घंटे होता है 15.3 लाख रुपये का कारोबार
रांची : झारखंड में मोबाईल हैंडसेट के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ रही है. रांची समेत पूरे राज्य की बात करें, तो हर घंटे 15.3 लाख रुपये के मोबाईल की खरीद-बिक्री हो रही है. यह ट्रेंड लगातार तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड के लोगों की मोबाईल हैंडसेट के प्रति दीवानगी से मोबाईल बनाने […]
रांची : झारखंड में मोबाईल हैंडसेट के प्रति लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ रही है. रांची समेत पूरे राज्य की बात करें, तो हर घंटे 15.3 लाख रुपये के मोबाईल की खरीद-बिक्री हो रही है. यह ट्रेंड लगातार तेजी से बढ़ रहा है. झारखंड के लोगों की मोबाईल हैंडसेट के प्रति दीवानगी से मोबाईल बनाने वाली कंपनियां और इसके कारोबार से जुड़े लोग बेहद उत्साहित हैं. बताया जाता है कि स्मार्ट फोन के साथ-साथ फीचर फोन की बिक्री में भी तेजी से इजाफा हो रहा है.
जनवरी, 2016 और जनवरी, 2017 की बात करें, तो झारखंड में मोबाइल हैंडसेट का कुल कारोबार 67 करोड़ रुपये सेबढ़कर 109करोड़ रुपये प्रतिमाहहो गया. यह बिक्री में 61 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्शाता है. वर्ष 2017 की बात करें, तो अगस्तमें ही मोबाईल की खरीद-बिक्री का आंकड़ा 106 करोड़ रुपये प्रति माह के पार हो गया है.
सैमसंग की बाजार में हिस्सेदारी 61 प्रतिशत : इन कारोबार में नंबर वन पर सैमसंग का कब्जा है. जीएफके द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त 2017 में सैमसंग की बाजार में हिस्सेदारी अकेले 61 प्रतिशत की है. जबकि अन्य 22 कंपनियां मिल कर 39 प्रतिशत का कारोबार कर रही हैं. जनवरी 2017 में सैमसंग की बाजार में हिस्सेदारी 48 प्रतिशत थी.
लगातार हो रही वृद्धि
अप्रैल 2016 में मोबाइल हैंडसेट का कुल कारोबार 58 करोड़ रुपये का हुआ था. जबकि मई में 67 करोड़, जून में 76 करोड़, जुलाई में 84 करोड़, अगस्त में 89 करोड़, सितंबर में 94 करोड़, अक्तूबर में 128 करोड़, नवंबर में 93 करोड़, दिसंबर में 102 करोड़, जनवरी 2017 में 109 करोड़, फरवरी में 106 करोड़, मार्च में 104 करोड़, मई में 102 करोड़, जुलाई में यह कारोबार 108 करोड़ रुपये का था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement