रांची. जमशेदपुर के चार मिठाई व्यापारियों के पास 9.11 करोड़ रुपये का काला धन है. आयकर अधिकारियों की पूछताछ में इन व्यापारियों ने काला धन होने की बात स्वीकार कर ली है. इस राशि पर व्यापारियों द्वारा कुल 3.02 करोड़ रुपये का टैक्स भुगतान किया जायेगा. आयकर संयुक्त आयुक्त अरुण कुमार मोहंती के निर्देश पर गुरुवार को दविंदर सिंह व सतबीर सिंह के गणगौर नामक प्रतिष्ठान के कुल छह ठिकानों पर सर्वे शुरू किया गया था.
इसमें मिले दस्तावेज के आधार पर हुई पूछताछ के बाद दविंदर और सतबीर ने 2.27 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की है. इस रकम पर टैक्स के रूप में 75 लाख रुपये देने होंगे़ गुरदयाल सिंह भाटिया की छप्पन भोग नामक दुकान से जुड़े तीन ठिकानों पर सर्वे के दौरान मिले दस्तावेज के आधार पर हुई पूछताछ में इस व्यापारी ने 75 लाख रुपये की अघोषित संपत्ति होने की बात स्वीकार की है.
इस राशि पर उसे 25 लाख रुपये टैक्स चुकाने होंगे़ गिरीश पटेल की गिरीश चनाचुर नामक प्रतिष्ठान से संबंधित पांच ठिकानों पर सर्वे के बाद इस व्यापारी ने तीन करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति की बात स्वीकारी है. उसे टैक्स के रूप में एक करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा. स्व शालीग्राम सिंह के पांच बेटों द्वारा संचालित नौ व्यापारिक प्रतिष्ठानों में दस्तावेज के आधार पर 3.09 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति मिली है. इस राशि पर टैक्स के रूप में 1.02 करोड़ रुपये देने होंगे.