रांची/कुड़ू: कुड़ू-रांची मुख्य पथ पर कुड़ू थाना से आधा किलोमीटर दूर पोस्ट आॅफिस के समीप टाटा मैजिक ने टेंपो को धक्का मार दिया. इससे टेंपो चालक मंतोष बड़ाईक की मौत हो गयी. वह रांची के धुर्वा का रहनेवाला था.
इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. सड़क जाम की सूचना पाकर कुड़ू पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया. युवक के परिजन कुड़ू थाना पहुंचे तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल लेकर चले गये.
जानकारी के अनुसार मंतोष अपने टेंपो (जेएच 01 सीबी-8003) से जेएसएलपीएल कंपनी का खाद, बीज समेत अन्य सामान लेकर रांची से लातेहार जा रहा था. कुड़ू पोस्ट आॅफिस के समीप वह टेंपो खड़ा कर बाहर निकला और मोबाइल से कहीं बात करने लगा़ इसी बीच रांची की ओर से चारपाई लोड कर चंदवा जा रहे टाटा मैजिक (यूपी 70 एफटी-1895 ) ने पीछे से खड़े टेंपो में जोरदार धक्का मार दिया. इससे टेंपो पलट गया और बाहर खड़ा चालक मंतोष टेंपो के नीचे दब गया. बाद में बस स्टैंड में खड़े लोगों ने टेंपो को सीधा कर मंतोष को बाहर निकाला और कुड़ू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया़ प्राथमिक इलाज के बाद मंतोष को रांची रेफर किया गया. रांची ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.