रांची: राज्य के मेधावी बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की तैयारी करवाने के लिए दूसरे बैच की कक्षाएं जल्द शुरू होंगी. इसके लिए 83 बच्चों का चयन कर लिया गया है. 2016-17 के पहले बैच के बच्चों को फिलहाल प्रशिक्षित किया जा रहा है. राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बरियातू में इन बच्चों […]
रांची: राज्य के मेधावी बच्चों को इंजीनियरिंग और मेडिकल कॉलेजों में दाखिले की तैयारी करवाने के लिए दूसरे बैच की कक्षाएं जल्द शुरू होंगी. इसके लिए 83 बच्चों का चयन कर लिया गया है. 2016-17 के पहले बैच के बच्चों को फिलहाल प्रशिक्षित किया जा रहा है. राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान बरियातू में इन बच्चों को कोचिंग दी जा रही है. इसमें इंजीनियरिंग और मेडिकल के 40-40 बच्चे शामिल हैं.
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की तरफ से कोचिंग के लिए बच्चों को भोजन, ड्रेस, पाठ्य सामग्रियां और आवास की सुविधाएं मुफ्त दी जा रही हैं. प्रत्येक बच्चों को 50 रुपये प्रति दिन के हिसाब से भोजन दिया जाता है. इतना ही नहीं रसोइया व शिक्षकों को प्रति घंटे के हिसाब से प्रशिक्षण शुल्क भी दिया जा रहा है. सरकार का दावा है कि 2018 में आकांक्षा-40 का पहला बैच इंजीनियरिंग और मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में शामिल होगा. इसकी तैयारियां जोर-शोर से करायी जा रही है.
चयनित बच्चों में से बालकों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान परिसर के छात्रावास में और बालिकाओं को राजकीय बालिका उच्च विद्यालय बरियातू कैंपस में रहने की सुविधाएं दी जा रही हैं. सरकार की तरफ से जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस कार्यक्रम का नोडल अधिकारी बनाया गया है.
नौवीं व 10वीं के बच्चों के लिए चार वर्षीय काेचिंग जल्द
आकांक्षा-40 के अंतर्गत ही नौवीं और दसवीं कक्षा के बच्चों के लिए चार वर्षीय कोचिंग कक्षाएं आयोजित की जायेंगी. इसके लिए सरकार ने जिला स्कूल में कोचिंग कराने का फैसला लिया है. चार वर्षीय कार्यक्रम के लिए बालक-बालिकाओं की चयन प्रक्रिया जल्द पूरी कर ली जायेगी.