सवाल उठ रहे हैं कि आखिर छोटे दुकानदार सीए का खर्च कैसे वहन कर पायेंगे? व्यापारियों की मानें, तो नोटबंदी के बाद से ही व्यापार चौपट हो गया है. शहर के व्यापारियों का कहना है कि पहली बार ऐसी स्थिति आयी है. पूजा में उम्मीद थी, व्यापार बढ़िया होगा, लेकिन इस पर भी पानी फिर गया.
व्यापार कब तक पटरी पर लौट पायेगी, यह समझ में नहीं आ रहा है. ज्वेलरी से लेकर कपड़ा व्यवसाय तक पर जीएसटी का असर दिख रहा है. खास कर छोटे व मंझोले व्यापारी काफी परेशानी में हैं. उनका कहना है कि अधिकांश समय पेपर वर्क में ही बीत रहा है. रिटर्न खुद फाइल नहीं कर पा रहे हैं. जीएसटी के बाद व्यापार चौपट हो गया है. आभूषण व्यवसायी बताते हैं कि ग्राहकों के इंतजार में पूरा दिन बीत रहा है. गहनों पर एक प्रतिशत के बजाय तीन प्रतिशत टैक्स किये जाने का असर यह हुआ है कि बहुत जरूरी होने पर लोग लाइट वेट वाले गहने खरीदारी रहे हैं. बिक्री घट कर आधी हो गयी है. आइडी प्रूफ अनिवार्य किये जाने से भी काफी परेशानी हो रही है.