कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने जारी नोटिस (आरइएफ: बीए/एचआर/007) में कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा है कि आप सभी लोगों को समाचार पत्र के माध्यम से कंपनी के स्टेट बैंक के खाते के सिलसिले में पैदा हुई भ्रम की स्थिति की जानकारी होगी. इस बात को स्वीकार करते हुए कंपनी को अभी 30 करोड़ रुपये स्टेट बैंक को वापस करना है.
Advertisement
भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी का मुख्यालय हुआ बंद
रांची : भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रांची के अरगोड़ा मुख्यालय स्थित कार्यालय को बंद करने का फैसला किया है. अक्तूबर से बंदी की सूचना जारी करते हुए कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने अपने कर्मचारियों को दूसरी नौकरी तलाश करने का सुझाव दिया है. कंपनी ने अपने कार्यालय को बंद करने से संबंधित नोटिस 28 […]
रांची : भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी ने रांची के अरगोड़ा मुख्यालय स्थित कार्यालय को बंद करने का फैसला किया है. अक्तूबर से बंदी की सूचना जारी करते हुए कंपनी के मानव संसाधन विभाग ने अपने कर्मचारियों को दूसरी नौकरी तलाश करने का सुझाव दिया है. कंपनी ने अपने कार्यालय को बंद करने से संबंधित नोटिस 28 सितंबर को जारी किया.
इस राशि काे वापस करने के बाद कंपनी ने झारखंड में अपनी सारी गतिविधियों और प्रोजेक्ट को बंद करने का फैसला किया है. इसलिए आप सभी की नौकरी इस माह तक मानी जायेगी और कंपनी का कार्यालय अक्तूबर 2017 से बंद समझा जाये. इसे आवश्यक समझें और नौकरी की तलाश करें.
क्या है मामला : पांच अगस्त 2017 को मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के स्टेट बैंक के खाते से 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन के खाते में ट्रांसफर हुआ था. यह मामला उस वक्त पकड़ में आया, जब प्राधिकरण ने बैंक को एमडीएम का पैसा जिलों में भेजने का निर्देश दिया. जवाब में बैंक ने एमडीएम के खाते में पैसा नहीं होने की बात कही. इसके बाद एमडीएम के खातों की जांच में 100 करोड़ रुपये भानु कंस्ट्रक्शन कंपनी के खाते में ट्रांसफर होने की बात सामने आयी. बैंक ने इस मामले में दोषी सात अधिकारियों-कर्मचारियों को निलंबित कर दिया. फिर भानु कंस्ट्रक्शन से 70 करोड़ रुपये की वसूली की. साथ ही बैंक में हुई इस जालसाजी की जांच के लिए सीबीआइ को अनुरोध पत्र भेजा. रांची सीबीआइ के पास 25 करोड़ के ही बैंक जालसाजी की जांच का अधिकार होने की वजह से इस मामले को सीबीआइ मुख्यालय अग्रसारित कर दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement