रांची: अग्रवाल सभा रांची के तत्वावधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष, मंत्री व समाज के वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य जांच एवं सहभोज का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ श्याम सुंदर नारनौली उपस्थित थे.
श्री नारनौली ने कहा कि जब इंसान किसी को सम्मान देता है, तो बदले में उसे भी सम्मान मिलता है. अग्रवाल समाज का यह कार्य अनुकरणीय है. धरती पर अगर कहीं भगवान हैं, तो वह बुजुर्गों के चरणों में ही हैं. कार्यक्रम के आयोजन में अध्यक्ष विनोद जैन, मंत्री रतन मोर, जयंती संयोजक नंद किशोर पाटोदिया, नरेंद्र नेवटिया, पवन पोद्दार, प्रभाकर अग्रवाल, कमल खेतावत, कौशल राजगढ़िया, अनिल अग्रवाल, ललित पोद्दार, पवन पोद्दार, विनोद टिबड़ेवाल, मनोज चौधरी, रामाशंकर बगड़िया, अनीश बुधिया, नरेंद्र नेवटिया, रूपा अग्रवाल की महत्वपूर्ण भागीदारी रही.