Advertisement
ये है रांची रातू रोड की रश्मि अमेरिका में हैं हिंदी आरजे…जाने इनकी जर्नी के बारे में
रांची (रातू रोड) की रश्मि सिंह संयुक्त राज्य अमेरिका में आरजे (रेडियो जॉकी) हैं. वह रेडियो दबंग में अपनी हिंदी से श्रोताओं का मनोरंजन कर रही हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई रांची से हुई है. इसके बाद रेडियाे और दूरदर्शन से जुड़ गयीं. हालांकि शादी के बाद अमेरिका जाना हुआ. रश्मि आठ वर्षों से अमेरिका में रेडियाे […]
रांची (रातू रोड) की रश्मि सिंह संयुक्त राज्य अमेरिका में आरजे (रेडियो जॉकी) हैं. वह रेडियो दबंग में अपनी हिंदी से श्रोताओं का मनोरंजन कर रही हैं. उनकी पढ़ाई-लिखाई रांची से हुई है. इसके बाद रेडियाे और दूरदर्शन से जुड़ गयीं. हालांकि शादी के बाद अमेरिका जाना हुआ. रश्मि आठ वर्षों से अमेरिका में रेडियाे दबंग में आरजे की भूमिका निभा रही हैं.
वह कहती हैं कि शादी के बाद अमेरिका चली आयी़ जब बच्चे बड़े हो गये, तो कुछ करने की योजना बनायी. हिंदी में अनुभव था इसलिए रेडियाे जॉकी के लिए आवेदन दिया. हिंदी के कारण नौकरी मिल गयी. हिंदी ने यहां नयी पहचान दिलायी है. अमेरिका में आशा भोंसले, जीनत अनाम, सोनू निगम, अंकित तिवारी का साक्षात्कार लेने का मौका मिला है. वह कहती हैं कि हिंदी ने मुझे आगे बढ़ने में मदद की़ अपनी भाषा के दम पर इस मुकाम पर पहुंची हूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement