10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार पर चढ़ा दुर्गोत्सव का रंग, शुरू हो गयी दुर्गा पूजा की खरीदारी

शुरू हो गयी दुर्गा पूजा की खरीदारी, लुभा रहा है लेटेस्ट कलेक्शन और फैशन रांची : बाजार पर दुर्गा पूजा का रंग चढ़ने लगा है. खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ जुटने लगी है. चारों तरफ न्यू कलेक्शन की भरमार है. आम दुकानें हों या मॉल्स सब जगह पूजा की धूम दिख रही है. सिर्फ […]

शुरू हो गयी दुर्गा पूजा की खरीदारी, लुभा रहा है लेटेस्ट कलेक्शन और फैशन

रांची : बाजार पर दुर्गा पूजा का रंग चढ़ने लगा है. खरीदारी के लिए बाजार में भीड़ जुटने लगी है. चारों तरफ न्यू कलेक्शन की भरमार है. आम दुकानें हों या मॉल्स सब जगह पूजा की धूम दिख रही है. सिर्फ रांची ही नहीं दूरदराज से भी लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे है़ं बच्चों की खुशियां देखते ही बन रही है. फैमिली के साथ सभी खरीदारी के रंग में डूब चुके हैं. इधर, ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार भी तैयार है. न्यू कलेक्शन से पूरा बाजार पटा पड़ा है. यूनिक कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. अपनी रांची में दिल्ली, मुंबई, बनारस, जयपुर, कोयंबटूर, बेंगलुरु, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और गुजरात के फैशन दिख रहे हैं. बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए खास खरीदारी की व्यवस्था है. महिलाओं के कलेक्शन पर भी पूरा फोकस किया गया है.

मेंस फैशन में ब्राइट कलर्स

मेंस फैशन वियर में इस बार ब्राइट कलर्स को प्राथमिकता दी गयी है. युवाओं का फेस्टिव लुक मिले इसके लिए नये-नये रंगों के साथ उनके कलेक्शन पेश किये गये है़ं मेंस फैशन में इस पूजा बाजार में प्रिंट्स का चलन है़ वहीं इन शर्ट को फॉर्मल पैंट और कैजुअल जींस के साथ भी पहनने के लिए डिजाइन किया गया है़ इस बार पूजा में यंगस्टर्स के लिए बलुन पैंट और कुर्ता-पाजामा, धोती स्टाइल जैसे ट्रेडिशनल कपड़ों को नये लुक में पेश किया गया है़ कुर्ता को धोती-पैंट्स के साथ देखा जा सकता है. इसे विशेष अवसर पर युवा पहनना काफी पसंद करते है़ं फ्लोरल प्रिंट्स, डॉट्स , चेक्स और ज्योमैट्रिकल प्रिंट्स के साथ मेंस वियर को बनाया गया है़ वहीं रग्गड जींस और स्मार्ट फिट ट्राउजर भी चल रहे है़ं मेल्स वियर में बंडी और लांग बंडी के नये कलेक्शन भी देखे जा सकते है़ं साथ ही शेरवानी और सेमी शेरवानी भी सबको पसंद आ रहा है.

फीमेल फैशन में फेस्टिव कलर्स की डिमांड

बाजार में फेस्टिव और ब्राइट कलर्स के कलेक्शन की जबरदस्त डिमांड दिख रही है. फीमेल फैशन वियर में लगभग हर तरह की ड्रेस की पेशकश की गयी है़ सूट, साड़ी, लहंगा सूट, गाउन, वन पीस, लहंगा साड़ी, ड्रेप साड़ी, हैवी वर्क थ्रेड साड़ी और हैवी वर्क ब्लाउज उपलब्ध हैं. सिल्क साड़ियों का भी खुमार छाया हुआ है़ लगभग हर दुकान और मॉल में सिल्क साड़ियों के लेटेस्ट कलेक्शन बिक रहे हैं.

तसर सिल्क, घिंचा सिल्क, मटका सिल्क, असम मूंगा सिल्क जैसे कलेक्शन सबको लुभा रहे हैं. साड़ियों से ज्यादा ब्लाउज पर फोकस किया गया है़ थ्रेड व हैवी वर्क के साथ साड़ियों के साथ ऐसे ब्लाउज का अटैचमेंट दिया गया है़ वहीं अलग-अलग डिजाइन व पैटर्न के सूट भी पूजा बाजार में छाये हुए है़ं फेस्टिव सीजन में सूट में मिरर वर्क, गोट्टा पत्ती व हैंडवर्क का काम किया गया है़ वहीं गाउन वन पीस को इंडोवेस्टर्न लुक के साथ उतारा गया है़ वेस्टर्न वियर में इस समय कोल्ड टॉप, ऑफ शोल्डर, बेल स्लीव और क्रॉप पैंट्स चल रहे है़ं

संचालक कहते हैं

इस बार पूजा बाजार को लेकर काफी उम्मीद है़ ग्राहकों की पसंद को लेकर खास कलेक्शन पेश किये गये है़ं सेल खत्म होते ही पूजा की खरीदारी के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ जुटने लगी है़ लोग पूरे परिवार के साथ खरीदारी के लिए पहुंच रहे है़ं

-प्रकाश भाटिया, प्रबंधक, फिरायालाल

पूजा बाजार में काफी चहल-पहल दिख रही है. महिलाओं की पूजा की खरीदारी, तो सप्ताह दिन पहले से ही शुरू हो गयी है़ इस बार का पूजा बाजार का कलेक्शन सबको खूब भायेगा़ पूजा के लिए कई तरह के कलेक्शन और रेंज पेश की गयी है.

-राजेंद्र जैन, प्रबंधक, बिग शॉप

कहते हैं ग्राहक

पूरे परिवार के साथ पूजा की शॉपिंग कर रहा हूं. पहले बच्चों और फिर बड़ों की शॉपिंग होगी़ हर वर्ष कुछ अलग कलेक्शन लेने का प्रयास रहता है़ इस बार भी पूजा बाजार काफी अच्छा है़

समीर महतो, अनंतपुर

पूजा के लिए सूट खरीद रही हूं. इसके बाद साड़ी का कलेक्शन देखूंगी़ पूरे परिवार की शॉपिंग भी अपनी पसंद से करती हूं. फेस्टिवल शॉपिंग को काफी इन्जॉय कर रही हूं.

कंचन सुधांशु, बूटी मोड़

हर वर्ष पूजा को लेकर ढेरों खरीदारी करती हूं. दुर्गा पूजा हमारे लिए बहुत खास महत्व रखता है़ हम सब इसे खूब इंज्वॉय करते हैं. बाजार में न्यू फैशन दिख रहा है.

वंदना, निवारणपुर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें