24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरना धर्म कोड न होने से हमारे अस्तित्व पर सवाल

रांची: केंद्रीय सरना समिति (आरआइटी बिल्डिंग) के प्रतिनिधमंडल ने अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा़ इसमें कहा गया है कि सरना धर्म कोड की मांग लंबे समय से की जा रही है़. उनकी पहचान, रीति- रिवाज, परंपराएं, जीवन पद्धति अन्य धर्मावलंबियों से बिलकुल भिन्न है़ उन्हें पृथक धर्म कोड नहीं देना […]

रांची: केंद्रीय सरना समिति (आरआइटी बिल्डिंग) के प्रतिनिधमंडल ने अध्यक्ष अजय तिर्की के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा़ इसमें कहा गया है कि सरना धर्म कोड की मांग लंबे समय से की जा रही है़.

उनकी पहचान, रीति- रिवाज, परंपराएं, जीवन पद्धति अन्य धर्मावलंबियों से बिलकुल भिन्न है़ उन्हें पृथक धर्म कोड नहीं देना उनके अस्तित्व पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है़ 2011 की जनगणना में राज्य के 42 लाख सरना धर्मावलंबियों ने अपना यही धर्म अंकित कराया था़ यह भी कहा गया कि केंद्र सरकार द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून- 2013 को राज्य सरकार हू-ब-हू लागू करे़ आदिवासी समाज इसमें छेड़छाड़ बरदाश्त नहीं करेगा़.

एकीकृत बिहार में स्थानीयता की परिभाषा 1982 में निर्गत पत्र के आधार पर मान्य था, तो राज्य गठन के बाद अंतिम सर्वे ऑफ रिकॉर्ड का मापदंड कैसे अप्रासंगिक हो गया? झारखंड का आदिवासी आज भी उसी मापदंड की मान्यता की मांग करता है़ ज्ञापन देने वालाें में अध्यक्ष अजय तिर्की, चंपा कुजूर, रवि खलखाी, संदीप तिर्की आदि शामिल थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें