बोकारो: राज्य सरकार हर मोर्चा पर विफल है. स्वास्थ्य, शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधा भी चरमरा गयी है. सरकार मूल मुद्दा से ध्यान भटका कर जनता को बरगला रही है. यह बातें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सह झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने कही. बुधवार को रांची से धनबाद जाने के क्रम में श्री मरांडी ने बोकारो निवास में प्रेस से बात की. कहा : जनता वर्तमान सरकार से त्रस्त है. झारखंड में भाजपा मुक्त सरकार बनाने के लिए 2019 विस चुनाव में महागठबंधन बनेगा. महागठबंधन में कांग्रेस, झामुमो, झाविमो, राजद समेत अन्य पार्टियों को शामिल किया जायेगा.
लक्ष्य पाने के लिए छोटी कुर्बानी देनी होगी : श्री मरांडी ने कहा कि 2009 विस चुनाव में कांग्रेस व झाविमो ने मिलकर चुनाव लड़ा था. इसका परिणाम भी दिखा था. कहा : प्रदेश से झारखंड विरोधी सरकार को भगाने के लिए जरूरी है कि सभी पार्टी मिलकर आगे आयें. इसमें हर पार्टी को सीट के लिए समझौता करना पड़ेगा. कुछ सीट की कुर्बानी देनी होगी.
आदिवासी विरोधी है सरकार: उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आदिवासी विरोधी है. बालीडीह औद्योगिक क्षेत्र में जाहेर थान को हटाने का फरमान भी इसी का हिस्सा है. उद्योगपतियों को लाभ दिलाने के लिए आदिवासियों के धार्मिक आस्था से खेलने का काम हो रहा है.
बच्चे मर रहे हैं, सरकार सो रही है : श्री मरांडी ने कहा कि जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में 04 माह में 140 बच्चों की मौत हो गयी. सिर्फ 30 दिन में ही 63 बच्चों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
