22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन: बस्ताकोला के विद्यालय भवन सील करने का विरोध, सड़क पर बैठ बच्चों ने की पढ़ाई

बस्ताकोला: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ताकोला सोनारडीह के सैकड़ों बच्चों ने कोर्ट के आदेश पर विद्यालय को सील करने के विरोध में सोमवार को झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर ही बच्चे पढ़ने लगे. इस दौरान बच्चों ने शिक्षा विभाग, विद्यालय की जमीन का फर्जी कागजात कोर्ट में प्रस्तुत करनेवाले दावेदार महेंद्र सोनार […]

बस्ताकोला: उत्क्रमित मध्य विद्यालय बस्ताकोला सोनारडीह के सैकड़ों बच्चों ने कोर्ट के आदेश पर विद्यालय को सील करने के विरोध में सोमवार को झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. सड़क पर ही बच्चे पढ़ने लगे. इस दौरान बच्चों ने शिक्षा विभाग, विद्यालय की जमीन का फर्जी कागजात कोर्ट में प्रस्तुत करनेवाले दावेदार महेंद्र सोनार के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पाकर झरिया पुलिस पहुंची. लेकिन बच्चों का आक्रोश देख वह सकते में थी. बच्चे सड़क पर जमे रहे.
बच्चों में दिखा अनुशासन : बच्चों ने अपना आंदोलन काफी अनुशासित ढंग से किया. उन्होंने बस्ताकोला आटा चक्की के समीप मुख्य मार्ग पर स्कूल बैग रख कर पढाई शुरू कर दी. वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में मामले की गंभीरता को देख झरिया इंस्पेक्टर उपेंद्रनाथ राय झरिया सीओ केदारनाथ सिंह के साथ दुबारा जामस्थल पहुंचे. आंदोलनरत बच्चों से बात की. साथ ही, उन्हें आश्वासन दिया कि उनकी पढ़ाई बाधित नहीं होने दी जायेगी.

आंदोलनरत बच्चों के अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय भवन रविवार को आनन-फानन में सील कर दिया गया था. कोर्ट के आदेश से ज्यादा जमीन को चिह्नित कर सील किया गया है. ग्रामीणों के आग्रह पर सीओ ने सील की गयी स्कूल की जमीन को देखा. कोर्ट में विभागीय पक्ष रखने का आश्वासन दिया.
बच्चों ने किया स्कूल भवन के दावेदार के घर का घेराव : बच्चे विद्यालय भवन सील होने से काफी नाराज थे. उन्होंने भवन के दावेदार महेंद्र सोनार के घर का घेराव किया. साथ ही, विरोध में नारेबाजी की. इस पर श्री सोनार के कुछ परिजनों ने आपत्ति जतायी. इस पर बच्चे आक्रोशित हो गये. झरिया इंस्पेक्टर यूएन राय ने बच्चों को किसी तरह समझा कर शांत कराया.
उपायुक्त से लगायी गुहार
सोनार बस्ती के ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षरयुक्त पत्र उपायुक्त को भेजा है. उसमें कहा है कि महेंद्र सोनार कोर्ट में जमीन का फर्जी कागजात प्रस्तुत कर अपने पक्ष में फैसला ले लिया है. उन्होंने उपायुक्त से इसकी जांच कर उचित कार्रवाई की गुहार लगायी है.
क्या कहते हैं अधिकारी
झरिया सीओ केदारनाथ सिंह ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिए इंडस्ट्री मध्य विद्यालय में वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है. मामला शिक्षा विभाग से जुड़ा है. वरीय अधिकारियों को सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें