रांची: केंद्रीय सरना समिति, गुुमला जिला सरना समिति, बेड़ो सरना समिति, छत्तीसगढ़ सरना समिति, हिमाचल प्रदेश सरना समिति सहित कई अन्य सरना समितियों ने स्व कार्तिक उरांव को भगवान का दर्जा दिया़ यह घोषणा रविवार को गुमला जिला सरना समिति द्वारा आयोजित करमा पूर्व संध्या समारोह में की गयी़.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा व कार्तिक उरांव के चित्र पर माल्यार्पण से हुई़ गुमला जिला सरना समिति व ग्रामीणों ने धर्मांतरण निषेध बिल का स्वागत किया़ गुमला जिला सरना समिति के अध्यक्ष हांदू भगत, केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, झारखंड सरना विकास समिति के अध्यक्ष मेघा उरांव, बेड़ो सरना समिति के अध्यक्ष अनिल उरांव, आकाश उरांव, लोरेया उरांव, बिरसा भगत सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे़
