22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल आज से

रांची: रांची में 18 अगस्त से यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो रहा है. इसमें यूरोपियन देशों में बनी बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी. वह गुरुवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे. श्री कुमार ने बताया […]

रांची: रांची में 18 अगस्त से यूरोपियन यूनियन फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो रहा है. इसमें यूरोपियन देशों में बनी बेहतरीन फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. यह जानकारी सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने दी. वह गुरुवार को सूचना भवन में पत्रकारों से बात कर रहे थे.
श्री कुमार ने बताया कि 18 अगस्त को 5.30 बजे आड्रे हाउस में फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन है. शाम 6.30 बजे बेल्जियम की फिल्म फ्लाइंग होम से फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ होगा. यह फिल्म फेस्टिवल 26 अगस्त तक चलेगा, जिसमें कुल 21 फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा. प्रवेश नि:शुल्क है. पर 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को ही फिल्म देखने की छूट है. फिल्म फेस्टिवल का आयोजन सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, फेडरेशन अॉफ फिल्म सोसायटी अॉफ इंडिया, सूचना एवं प्रसारण निदेशालय के सहयोग से किया जा रहा है.
नयी तकनीकों से रूबरू होंगे झारखंड के फिल्मकार : प्रधान सचिव ने कहा कि फिल्म फेस्टिवल सिरीज की यह शुरुआत है. इस आयोजन से झारखंड को फिल्मकारों को कई नयी जानकारी व तकनीक का पता चलेगा. आनेवाले समय में झारखंडी फिल्म फेस्टिवल, देशभक्ति फिल्म फेस्टिवल का भी आयोजन किया जायेगा. फेडरेशन अॉफ फिल्म सोसायटीज अॉफ इंडिया के महासचिव अमिताभ घोष ने कहा कि अॉड्रे हाउस एक कल्चरल सेंटर के रूप में बन रहा है. उन्होंने कहा कि रांची में भी एक फिल्म प्रशिक्षण संस्थान खुले इस दिशा में सरकार भी प्रयास कर रही है. सत्यजीत रे संस्थान से इस संबंध में बातचीत हुई है. उन्होंने कहा कि फिल्म अप्रिशियेशन कोर्स अक्तूबर-नवंबर में आरंभ होने जा रहा है. सूचना भवन में ही पांच दिनों का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा स्क्रिप्ट राइटिंग वर्कशॉप, डायरेक्टर वर्कशॉप, एक्टिंग वर्कशॉप, टेक्निकल वर्कशॉप का आयोजन किया जायेगा.
फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी होगी
पीआरडी में विशेष सचिव के रैंक पर हालिया नियुक्त सुधीर होरो ने बताया कि 19 अगस्त से फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आरंभ की जा रही है. इस दिन एक वेबसाइट लांच की जायेगी, जहां कोई भी व्यक्ति अपनी खींची हुई फोटोग्राफ डाल सकते हैं. एक्सपर्ट की चयन समिति बेहतरीन 10 फोटो का चयन करेगी. विजयी प्रतिभागियों को नवंबर में पुरस्कृत किया जायेगा.
ये फिल्में प्रदर्शित होंगी
18 अगस्त : फ्लाइंग होम(बेल्जियम)
19 अगस्त : द लास्ट फैमिली, ए कॉमेडी अॉफ टीयर्स, द कम्यून, हॉट हॉट हॉट.
20 अगस्त : ए लोनली हीरो, लिजा द फोक्स फैरी,हसन्स वे, मिलो मड
21 अगस्त : सैंक्चरी, इनविजीबल
22 अगस्त : द जजमेंट, द पुर्तगीज फॉकन
23 अगस्त : फैमिली मेंबर, द ड्रीमेड वन्स
24 अगस्त : इंप्टीज, थ्री हर्टस
25 अगस्त : विजिबल वर्ल्ड, नाइस पिपुल
26 अगस्त : पब्लिक वर्क्स, चेरी टोबेको, लिटिल विंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें