ePaper

संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने सदन में रखा प्रस्ताव, 1987.74 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

10 Aug, 2017 7:44 am
विज्ञापन
संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने सदन में रखा प्रस्ताव, 1987.74 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश

रांची: राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बुधवार को विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1987़ 7437 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वित्तीय प्रबंधन नियमानुसार है. अनुपूरक बजट में किये गये प्रावधान में से 988.60 करोड़ रुपये की राशि […]

विज्ञापन
रांची: राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सरयू राय ने बुधवार को विधानसभा में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 1987़ 7437 करोड़ रुपये का प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का वित्तीय प्रबंधन नियमानुसार है. अनुपूरक बजट में किये गये प्रावधान में से 988.60 करोड़ रुपये की राशि केंद्रीय योजनाओं में केंद्रांश मद से संबंधित है.

उन्होंने कहा कि सरकार ने बजट की 23 प्रतिशत राशि खर्च कर ली है. सरकार द्वारा पेश अनुपूरक बजट पर शुक्रवार को विधानसभा में चर्चा होगी.सदन में पेश 1987़ 7437 करोड़ रुपये के प्रथम अनुपूरक बजट में से 1526़ 8252 करोड़ रुपये का प्रावधान राजस्व खर्च के लिए किया गया है. शेष 460़ 9185 करोड़ रुपये का प्रावधान पूंजीगत खर्च के लिए किया गया है.

अनुपूरक की पूरी राशि में से 3़ 7179 करोड़ रुपये का प्रावधान चार्जड एक्सपेंडिचर और 1984़ 0258 करोड़ रुपये का प्रावधान वोटेड एक्सपेंडिचर के लिए किया गया है. बजट में सबसे ज्यादा 123.99 करोड़ रुपये का प्रावधान आपदा प्रबंधन विभाग के लिए किया गया है. भवन निर्माण विभाग के लिए 108.46 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

अनुपूरक बजट का ब्योरा (लाख में)
राशि विभाग
3482.16 कृषि
10846.90 भवन निर्माण
357.00 मंत्रिमंडल सचिवालय
169.83 मंत्रिमंडल निर्वाचन
58.00 मंत्रिमंडल निगरानी
16.10 नागर विमानन
25000.00 ऊर्जा
10.00 उत्पाद
30.00 वित्त
757.21 वाणिज्यकर
487.99 खाद्य आपूर्ति
895.00 वन पर्यावरण
43409.66 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
364.68 उच्च शिक्षा
5739.63 गृह
12.00 उद्योग
1600.00 पीआरडी
1207.90 श्रम नियोजन
174.00 विधि विभाग
286.79 हाइकोर्ट
153.36 अल्पसंख्यक कल्याण
86.00 विधानसभा
राशि विभाग
214.00 कार्मिक
75.00 जेपीएससी
24.20 योजना
4417.09 पेयजल एवं स्वच्छता
0.50 निबंधन विभाग
12399.59 आपदा प्रबंधन
1873.69 राजस्व भूमि सुधार
1368.15 ग्रामीण विकास
0.82 विज्ञान प्रावैधिकी
11.96 सूचना प्रावैधिकी
500.00 परिवहन
24814.52 नगर विकास
9900.00 जल संसाधन
5500.00 लघु सिंचाई
30395.11 कल्याण
59.56 खेल कूद
0.50 डेयरी
7548.97 ग्रामीण कार्य
3234.27 पंचायती राज
128.29 माध्यमिक शिक्षा
112.55 प्राथमिक एवं वयस्क शिक्षा
1051.39 समाज कल्याण
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar