28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य को उपनिवेश बनाने का हो रहा प्रयास : कांग्रेस

रांची: कांग्रेस जन मुद्दों को सड़क से सदन तक उठायेगी. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन, लचर कानून व्यवस्था, किसानों की आत्महत्या और मॉब लिंचिंग मुद्दों को लेकर पार्टी नौ अगस्त को विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी. इसमें प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व दोनों सह प्रभारी सहित राज्य के सभी आला नेता तथा हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे. […]

रांची: कांग्रेस जन मुद्दों को सड़क से सदन तक उठायेगी. सीएनटी-एसपीटी में संशोधन, लचर कानून व्यवस्था, किसानों की आत्महत्या और मॉब लिंचिंग मुद्दों को लेकर पार्टी नौ अगस्त को विधानसभा का घेराव कर प्रदर्शन करेगी. इसमें प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह व दोनों सह प्रभारी सहित राज्य के सभी आला नेता तथा हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

विधायक दल के नेता आलमगीर आलम और मीडिया प्रभारी प्रदीप तुलस्यान ने कांग्रेस भवन में पत्रकारों को संयुक्त रूप से यह जानकारी दी. कहा कि झारखंड में समस्याओं का अंबार है, लेकिन तीन-चार मुद्दे बेहद अहम हैं. सरकार ने सीएनटी और एसपीटी एक्ट में संशोधन करना चाहा था. इसका पूरे राज्य में विरोध हुआ. इसके बाद सरकार पीछे हटी, लेकिन एक बार फिर येन केन प्रकारेण इसमें संशोधन का प्रयास किया जा रहा है. झारखंड को उपनिवेश बनाने का प्रयास हो रहा है और बड़े व्यापारियों को जमीन देने नाम पर ही संशोधन के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे हैं. यदि सरकार संशोधन बिल को पूरी तरह वापस नहीं लेती है, तो पार्टी अपना आंदोलन आगे भी जारी रखेगी.

बाबूलाल की मांग से कांग्रेस सहमत नहीं
विधायक दल के नेता आलमगीर आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के एसपीटी एक्ट में संशोधन की मांग से सहमत नहीं है. संशोधन से पूर्व सभी राजनीतिक दलों और आम लोगों की राय ली जानी चाहिए. इसके बाद ही कोई फैसला होना चाहिए. सिर्फ किसी की मांग कर देने से संशोधन नहीं हो सकता है. सीएनटी एक्ट में भी संशोधन करने से पहले सरकार को सभी से विमर्श करना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया. नतीजा क्या हुआ, यह सभी को पता है.
सरकार की नाकामयाबी उजागर करेंगे : इरफान
कांग्रेस विधायक डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पिछले एक साल से सीएनटी-एसपीटी मामले को लेकर सरकार ने पूरे राज्य के विकास को ठप कर दिया है. सरकार की नाकामयाबी को सदन में उजागर किया जायेगा. सीएनटी फेल करने के बाद अब सरकार धर्मांतरण बिल सदन में ला रही है, जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है. पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री अंसारी ने कहा कि सरकार को जन समस्याओं से कोई मतलब नहीं है. सरकार सिर्फ जनता को अस्त-व्यस्त करना चाहती है. आदिवासियों को प्रताड़ित और आतंकित करने के लिए यह बिल लाया जा रहा है. इस सरकार में शिक्षा का स्तर बिल्कुल बदतर हो चुका है और बेरोजगारी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की मांग को भी सदन में उठाया जायेगा.

विधानसभा घेराव और विराट प्रदर्शन कल
प्रदेश कांग्रेस द्वारा नौ अगस्त को आहूत विधानसभा घेराव और विराट प्रदर्शन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रदेश प्रभारी आरपीएन सिंह हिस्सा लेंगे. वह नौ अगस्त को ही रांची पहुंच कर प्रदर्शन में शामिल होंगे. प्रदेश सह प्रभारी व बंगाल के विधायक मैनुल हक भी प्रदर्शन में शामिल होने आठ अगस्त को रांची आ रहे हैं. प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे ने बताया कि नौ अगस्त को पार्टी कई कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. 12.15 बजे बिरसा चौक पर राज्य सरकार की विफलताओं को लेकर विधानसभा घेराव व विराट प्रदर्शन किया जायेगा. इसमें प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में पार्टी के सभी विधायक और नेता शामिल होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें