24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिम्स समेत सभी अस्पतालों को दिया गया निर्देश, स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट

रांची : स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य में सर्तकताएं बरती जा रही है. अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी मरीज में स्वाइन फ्लू का लक्षण मिलता है, तो स्टेट सर्विलांस विभाग को सूचित किया जाये. इससे समय रहते मरीज की जान बचायी जा सकती है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को […]

रांची : स्वाइन फ्लू को लेकर राज्य में सर्तकताएं बरती जा रही है. अस्पतालों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी मरीज में स्वाइन फ्लू का लक्षण मिलता है, तो स्टेट सर्विलांस विभाग को सूचित किया जाये. इससे समय रहते मरीज की जान बचायी जा सकती है. राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स को भी इस संबंध में निर्देश दिये गये हैं.

आइसोलेशन वार्ड में भी स्वाइन फ्लू के मरीजों के लिए अलग से व्यवस्था करने को कहा गया है. रिम्स के फिजिसियन डॉ डीके झा ने बताया कि फ्लू की चपेट से बचने के लिए टीका लेना चाहिए. यह टीका साल भर फ्लू से बचाव करता है. गौारतलब है कि रिम्स में संदिग्ध स्वाइन फ्लू या फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ गयी है. मेडिसिन विभाग के चिकित्सक लक्षण का बारीकी से मंथन कर रहे हैं.

आयुर्वेद में है कारगर इलाज : इंटीग्रेटेड मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि स्वाइन फ्लू व फ्लू के मरीजों में औषधि जड़ी कारगर है. इससे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाया जा सकता है. इसके लिए अमृता, नीम व पुर्ननवा का क्वाथ (काढ़ा) बना कर उपयोग करना चाहिए.
होमियोपैथी में भी है फ्लू की दवा : होमियोपैथी चिकित्सक डॉ यूएस वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू व सामान्य फ्लू की दवा होमियोपैथी पद्धति में भी है. हम शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए दवा देते हैं. दवा के उपयोग करने से फ्लू से बचाव होता है.
रिम्स में स्वाइन फ्लू का संदिग्ध मरीज भरती
रिम्स में स्वाइन फ्लू के संदिग्ध मरीज को भरती कराया गया है. मरीज का नाम चंदन तिवारी है. वे बोकारो के रहनेवाले हैं. मरीज का रिम्स के आइसोलेशन वार्ड में इलाज चल रहा है. मेडिसीन विभाग के चिकित्सक मरीज का इलाज कर रहे हैं.
जमशेदपुर की बबिता देवी को नहीं था स्वाइन फ्लू
जमशेदपुर. मानगो गौड़ बस्ती के बासुदेव गौड़ की पत्नी बबिता देवी को स्वाइन फ्लू नहीं था. इसका खुलासा शनिवार को कोलकाता से आयी रिपोर्ट के आधार पर हुआ है. हालांकि दो दिन पहले ही टेल्को अस्पताल में इलाज के दौरान बबीता देवी की मौत हो चुकी है. जिला सर्विलांस विभाग ने कुछ दिन पूर्व बबिता देवी में स्वाइन फ्लू के लक्षण को देखते हुए उसके बलगम को जांच के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कोलरा एंटरिक डिजीज (एनआसीइडी) कोलकाता भेजा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें